Mothers Day 2024

हर साल मई के दूसरे रविवार का दिन भारत में मदर्स डे (Mothers Day) के रूप में मनाया जाता है।

साल 2024 में यह दिन 12 मई को पड़ रहा है। यह दिन दुनियाभर की माताओं को समर्पित है।

Mother's Day के दिन लोग अपनी मां को गिफ्ट्स फूल कार्ड आदि देकर अपना प्यार जताते हैं।

यह दिन मां के प्यार, समर्पण, त्याग और सहयोग के लिए उन्हें थैंक्स कहने का दिन है।

मदर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका की ऐना एम जॉविस को जाता है।

दुनिया के अलग-अलग देशों में इसे अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है और कई देशों में तो इस दिन छुट्टी भी होती है। 

यूरोप और ब्रिटेन में तो एक खास रविवार को माताओं को सम्मानित करने की भी परंपरा है, जिसे मदरिंग संडे कहा जाता है।