Kerala: आपके सपनों का परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन

हनीमून, फैमिली ट्रिप, या दोस्तों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन।

स्थानीय लोग हिंदी कम समझते हैं, लेकिन इंग्लिश से संवाद किया जा सकता है।

सितंबर से मार्च के बीच केरला यात्रा के लिए बेस्ट टाइम है

कोच्चि (एर्नाकुलम) इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सभी मेट्रो सिटीज से फ्लाइट मिल जाता है|

एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन तक ट्रेन और हैदराबाद व बेंगलुरु से डायरेक्ट बस से सफर के लिए आसानी से मिल जाता है|

स्पाइस प्लांटेशन, लारा फॉल्स और चिया पर फॉल्स का सफर भी कर सकते है|

ड्रीमलैंड, वंडर वैली, और बोटिंग सेंटर जैसी जगहें ऑप्शन में रखें|

1500-2500 रुपए में ब्रेकफास्ट के साथ बेल आउट, बेला विस्टा जैसे होटल बुक कर सकते है|

मुन्नार तक टैक्सी या बस से पहुंचें और आसपास की शानदार  सुंदरता का मजा  लें।