गोरखपुर शहर में घुमने, की 8अनोखी जगह ..

सूरजकुंड

माना जाता है की पुराने समय में भगवान राम एक बार राज्य से घुमने निकले थे I थक कर उन्होंने सूरज कुंड में विश्राम किया था अगले दिन वह सुबह उठ कर उन्होंने इसी तालाब में स्नान किया था 

गोरखपुर प्राणी उद्यान

गोरखपुर में बने चिड़िया घर का नाम अशफाक उल्लाह खां प्राणी उद्यान है यह लगभग 121 एकड़ क्षेत्र में फैला है , इसमें लगभग 31 प्रजातियों के 153 वन जीव लाये गए हैं , इसे बनने में 260 करोड़ लगे है I 

गीता प्रेस 

इसकी स्थापना 29 अप्रैल सन 1923 में किराये के माकन में सेठ जयदयाल गोयन्दका ने की थी गीता प्रेस हिन्दू धार्मिंक ग्रंथों की दुनिया की सबसे बड़ी पब्लिशर है I

गोरखपुर रेलवे स्टेशन 

यह विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म है इसे सन 1886 में बनाया गया जिसकी लम्बाई 4483 फिट [13.6633 मीटर ] है ...

Arrow

गोरखनाथ मंदिर

उत्तर प्रदेश में बना एक मंदिर जिसका नाम गोरखनाथ मंदिर है यहाँ के महंत श्री बाबा योगी आदित्य नाथ महराज जी है और इस समय उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री भी है I यह मंदिर 52 एकड़ के क्षेत्र में स्थित है 

इसे हम रामगढ ताल के नाम से जानते हैं रामगढ का पुराना नाम सितागढ़ और विष्णुगढ़ माना जाता है Iयहाँ पर घुमने की सबसेअच्छीजगहहै, इसकी गहराई 3.8 मि० है I

नौका विहार 

गोरखपुर तारामंडल

यह गोरखपुर में स्थित है जहाँ पर तारो और ब्रम्हांड के बारे में बताया गया है यहाँ शो देखने के लिए हजारो लोग आते है यहाँ की टिकट रेट 25 रुपये हैं यह सबसे खुबसूरत जगह है

विन्ध्वासिनी पार्क

सन 1952 में इस विन्ध्वासिनी पार्क को बनाया गया था जहाँ पर प्रति दिन बहुत से लोग अपने फैमिली के साथ घुमने आते हैं यह पार्क लगभग 35 एकड़ में फैला हुआ है

गोरखपुर शहर में घुमने की 8 अनोखी जगह