Tourist Places in Mussoorie
मसूरी उत्तराखंड के पहाड़ों में स्थित वो खूबसूरत जगह है जिसे देख कर ऐसा लगता है कि किसी कलाकार ने अपनी सबसे खूबसूरत पेंटिंग बना कर वहां रख दी हो उत्तराखंड के इस खूबसूरत शहर को पहाड़ों की रानी नाम से भी बुलाया जाता है।
मसूरी शहर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लगभग 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और आज भी यहां आपको देश विदेश से लाखों पर्यटक देखने को मिल जाएंगे मसूरी आने के लिए अगर आप हिमाचल या फिर उत्तरी भारत के किसी कोने से मसूरी आ रहे हैं तो पहले आप देहरादून तक आ सकते हैं और देहरादून से ही लगभग 30 से 40 किलोमीटर की दूरी पर आपको मसूरी शहर मिल जाएगा
Tourist Places in Mussoorie में है सबसे पहली जगह जिसे आप अपने मसूरी के ट्रिप में कवर कर सकते हैं वो है ब्यूटीफुल टाउन
लंढौर – मसूरी से लंढौर लगभग 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां सबसे पहले आपको चार दुकान नाम के एक बहुत ही ब्यूटीफुल रिज सा देखने को मिलेगा जहां पर आपको 5 से 6 दुकानें हेरिटेज स्टाइल में बनी हुई देखने को मिलेंगी
लंढौर आपको मसूरी से ज्यादा ठंडा देखने को मिलेगा और साथ में यहां पर आपको ब्रिटिश हेरिटेज बिल्डिंग्स भी देखने को मिलेंगी। जिसमें से एक है फेमस सेंट पॉल चर्च जो आपको चाय दुकान के बगल में ही देखने को मिल जाता है। 1840 में बनाया गया यह चर्च आज भी आपको यहां देखने को मिलता है। इंडो गोथिक शैली से बनाया गया यह चर्च। मसूरी की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है और यहां से पूरे मसूरी के आपको बहुत ही शानदार नजारे भी देखने को मिलेंगे और खासकर इसका आर्किटेक्चर आपको ओल्ड ब्रिटिश एरा की याद भी दिलाएगा
सेंट पॉल चर्च – सेंट पॉल चर्च को विजिट निकल सकते हैं जो लगभग 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके लिए आप गाड़ी भी ले जा सकते हैं।
लाल टिब्बा – लाल टिब्बा की सबसे खास बात यह है कि यह मसूरी लंढौर एरिया में सबसे हाईएस्ट पॉइंट है लाल टिब्बा की तरफ एलिवेशन वाइज तो आपको यहां से दून वैली और गढ़वाल रीजन के बहुत ही ऊंचे ऊंचे पहाड़ देखने को मिल जाते हैं और उसके साथ साथ यहां पर लाल टिब्बा कैफे भी आपको देखने को मिलेगा। जिसकी छत पर आप चाय, कॉफी या फिर खाने का लुत्फ उठा सकते हैं
लंढौर – लंढौर की अगर मैं बात करूं तो यह शहर एक बहुत ही ठहराव से भरी हुई जगह है और यहां पर आपको माहौल भी बहुत शांतिपूर्ण रहेगा। तो अगर आप वर्क फ्रॉम होम की जगह ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन रहेगी।
लंढौर बेक हाउस – लंढौर बेक हाउस यहां की सबसे फेमस बेकरी में से एक है लंढौर बेक हाउस की सबसे खास बात यह है की यहां पर आपको हैंड क्राफ्टेड पेस्ट्रीज और केक्स खाने को मिलते हैं और खासकर ये रेसिपीज 1890 के आसपास की हैं जो इसे और खास बनाती हैं। अगली जगह जिसे आप अपने मसूरी के ट्रिप में कवर कर सकते हैं
माल रोड – मसूरी के माल रोड के बारे में एक खास बात यह है की यहां पर आपको हर तरीके की दुकान देखने को मिलेगी। चाहे वो शॉपिंग की हो, खाने पीने की हो या फिर कैफे हो और रात को तो माल रोड और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है। तो हमारा आपको एक सजेशन ये रहेगा की जब आप मसूरी का माल रोड कवर करें आप रात को भी यहां पर आधे से एक घंटे का वॉक जरूर रखें और सुबह तो यहां आना बनता ही है क्योंकि यहां सुबह आपको बहुत ही शानदार नजारे देखने को मिल जाते हैं। माल रोड की एक और खास बात ये है की आज भी आपको यहां पर ब्रिटिश एरा कोलोनियल टाइम की हेरिटेज बिल्डिंग्स देखने को मिल जाती हैं जो इस जगह में चार चांद लगा देती है
पाउडर हाउस – पाउडर हाउस माल रोड से लगभग 10 मिनट के वॉकिंग डिस्टेंस पर है। ये एक बहुत ही खूबसूरत और एक हेरिटेज बिल्डिंग है।
गन हिल – मसूरी से गन हिल तक का सफर बहुत ही रोमांचक है। आप इस चीज को पैदल या फिर केबल कार की मदद से कर सकते हैं। अगर आप हमारी बात माने तो आपको यह केबल कार का एक्सपीरियंस जरूर करना चाहिए। मसूरी के माल रोड से ही आपको केबल कार मिल जाती है जिसका किराया लगभग ₹120/- के आसपास रहता है। केबल कार से आपको मसूरी के बहुत ही शानदार नजारे देखने को मिल जाते हैं। 5 से 10 मिनट की केबल कार राइड के बाद आप फाइनली मसूरी की सबसे फेमस जगह गन हिल पहुंच जाएंगे। गन हिल एक पहाड़ की एलिवेशन पर एक हाई पॉइंट है जहां पर आपको बहुत सी एक्टिविटीज करने के लिए दुकानें मिल जाती हैं। तो अगर आप बच्चों के साथ आ रहे हैं तो उन्हें यह जगह तो बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है। गन हिल के बारे में एक रोमांचक बात यह भी है की ऐसा माना जाता है पुराने समय में जब लोग वक्त का अंदाजा नहीं लगा पाते थे तो ब्रिटिशर्स ने यहां पर गन सेट की थी जिसे वह टाइम टू टाइम फायर करते थे जिससे लोग अपना टाइम सेट कर लेते थे और उन्हें टाइम का अंदाजा हो जाता था। और इसके साथ साथ गन हिल की खास बात यह है की यहां से आपको दून वैली और पूरे मसूरी के सबसे शानदार नजारे देखने को मिलते हैं जो शायद ही आपको मसूरी के किसी और कोने से देखने को मिले।
और उसके अलावा यहां पर जो कैफे और टी शॉप्स हैं वो भी एक शानदार व्यू प्वाइंट प्रोवाइड करती है।
कंपनी गार्डन – कंपनी गार्डन एक आर्टिफिशियल क्रिएटेड गार्डन है जहां पर आपको लोकल शॉपिंग की दुकानें देखने को मिल जाएंगी। इसके साथ साथ आपको यहां पर लोकल और बहुत खूबसूरत तरह के फूल भी देखने को मिल जाते हैं। उसके अलावा यहां पर आर्टिफिशियल हीटेड एक वॉटरफॉल भी बनाया गया है जहां पर आप खूब सारी इंस्टाग्राम पिक्चर्स ले सकते हैं और उसके साथ साथ हमें जो कंपनी गार्डन में सबसे प्यारी चीज लगी वह यहां पर पैदल वोटिंग एक्सपीरियंस। क्योंकि पैदल वोटिंग के साथ साथ आपको पूरे मसूरी के शानदार नजारे भी देखने को मिल जाते हैं और अगर आप यहां बच्चों के साथ आए हैं तो उन्हें यहां बहुत मजा आने वाला है। क्योंकि यहां पर आपको फूड कोर्ट और झूले भी देखने को मिलेंगे
बुद्धा टेम्पल – बुद्धा टेम्पल मसूरी की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। तो आपका यहां आना तो बनता ही है। ऐसा भी माना जाता है कि यह पहला श्राइन था जिसे भारत में बनाया गया था। बुद्धा टेंपल आपको मसूरी माल रोड से लगभग 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर देखने को मिलेगा और इसी के रास्ते में आपको भारत की सबसे प्रसिद्ध बिल्डिंग लबसना जो की आईएएस ट्रेनिंग एकेडमी है वह भी इसी रास्ते में आपको देखने को मिलती है। और दोस्तों अगर आप वह टूरिस्ट हैं जिन्हें शांति और एक ठहराव वाली जगह पसंद है तो बुद्धा टेम्पल आपको बहुत ही पसंद आने वाला है क्योंकि यहां तक का रास्ता और यहां पर आने के बाद जो आपको शांति मिलेगी वो शायद ही कहीं और मिलेगी।
दलाई हिल्स – दलाई हिल्स तक पहुंचने के लिए आपको लगभग 200 से 300 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है पर ट्रस्ट का यहां पर जो आपको बुद्धा स्टैचू देखने को मिलेगा और जो नजारे मिलेंगे वो बहुत ही खूबसूरत होंगे
केम्प्टी वॉटरफॉल – केम्प्टी वॉटरफॉल जिसे आप अपने किसी भी मसूरी के ट्रिप में मिस नहीं कर सकते क्योंकि ये मसूरी की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। केम्प्टी वॉटरफॉल ना सिर्फ मसूरी बल्कि भारत के सबसे फेमस पिकनिक स्पॉट में से एक है और खासकर गर्मियों में तो ये जगह चार चाँद वाली बन जाती है केम्प्टी वॉटरफॉल में आपको एक बहुत ही बड़ा वॉटरफॉल देखने को मिलता है जिसके आगे आप खूब सारी इंस्टाग्राम वाली पिक्चर्स तो ले ही सकते हैं बल्कि इसके आगे जो पूल बना है आप उसमें नहाने का आनंद भी उठा सकते हैं। इस वॉटरफॉल तक आने के लिए आपको 10 से 15 मिनट की वॉक या फिर आप केबल कार की हेल्प भी ले सकते हैं।
भट्टा वॉटरफॉल – भट्टा वॉटरफॉल जो मसूरी से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। यहां पर आपको रोपवे, लोकल कैफे और बहुत सी चीजें देखने को मिल जाएंगी
यदि आप बजट की बात करें तो
Single – 3000/- से 4000/- तक
Couple 5000/- से 10000/- तक
Bike Rent -400/- से 600/-
DEHRADUN TO MASSURRIES MAP LOCATION – CLICK HERE