Tourist Places in Manali 2025

Tourist Places in Manali 2025

मनाली हिमाचल प्रदेश में इंडिया के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। यदि आप चिलचिलाती गर्मी में मनाली का प्लान बना रहे हैं तो यह सबसे बेस्ट और पीक सीजन होता है लेकिन यकीन मानिए यदि आप गर्मियों के दिनों में यहां जाते हैं तो एक अलग एहसास और तरोताजगी आपको इन पहाड़ों में और खासकर मनाली में मिलती है पिछले साल जब हम यहां गए थे तो हम May के मंथ में और पीक सीजन में गए थे,  हिमालय की गोद में बसा यह शहर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और साथ ही अपनी एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए जाना जाता है। हर साल लाखों की तादाद में सैलानी यहां पहुंचते हैं और एक्सपीरियंस करते हैं, यहां का, रिच और ट्रेडिशनल कल्चर

तो अगर आप भी अपने नेक्स्ट हॉलीडेज के लिए मनाली का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो, यह ब्लॉक आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाली है। क्योंकि इस ब्लॉग में हम आपके साथ शेयर करेंगे 10 ऐसी जगहें जिन्हें आप मनाली आने पर कभी मिस नहीं कर सकते

पहुँचने के लिए कैसे करें:

  • निकटतम हवाई अड्डा भुंतर है, जो मनाली से 50 किमी दूर है
  • निकटतम रेल स्टेशन चंडीगढ़ में है, जो मनाली से 291 किमी दूर है
  • सड़क यात्रा: मनाली दिल्ली से 546 किमी दूर है

घूमने के लिए 3-4 बहुत है

मनाली में करने योग्य बातें:

  • सोलंग वैली में साहसिक खेलों में शामिल होना गर्मियों में भारत में करने के लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक है। यहां पैराग्लाइडिंग, ज़ोरबिंग, क्वाड बाइकिंग और कई अन्य चीजें आजमाएं
  • गर्मियों में बर्फ में खेलने के लिए रोहतांग दर्रे की ओर चलें
  • पास के एक पक्षी अभयारण्य में सबसे खूबसूरत प्रवासी पक्षियों को देखें
  • यदि आपके पास अधिक समय है तो कुल्लू का भ्रमण करें

ठहरने के स्थान: हिमालयन, स्नो वैली रिसॉर्ट्स, हिमालयन हाइट्स, हनीमून इन
औसत बजट: ₹6,000-9,000 प्रति व्यक्ति
खाने के स्थान: कासा बेला विस्टा, चॉपस्टिक्स रेस्तरां, और द जॉनसन कैफे एंड होटल

Tourist Places in Manali 2025
Tourist Places in Manali 2025

1-Rohtang pass 

सबसे पहली जगह जिसे आप मनाली आने पर कवर कर सकते हैं वो है द माइटी। रोहतांग पास मनाली से 61 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह माउंटेन पास कनेक्ट करता है। कुल्लू डिस्ट्रिक्ट को लाहौल स्पीति डिस्ट्रिक्ट से जब अटल टनल नहीं बनी थी, तब सिर्फ रोहतांग पास ही एकमात्र रास्ता होता था। लाहौल स्पीति डिस्ट्रिक्ट एंटर करने के लिए मई जून के महीने में जब पूरा भारत गर्मी से झुलस रहा होता है, उस वक्त आपको रोहतांग पास में छह छह फुट ऊंची आइस फॉल्स देखने को मिल जाएगी और यही चीज रोहतांग पास को मनाली की टॉप टूरिस्ट प्लेसेस में शुमार करती है और साथ ही मनाली से रोहतांग पास की कार ड्राइव को इंडिया की मोस्ट ब्यूटीफुल कार ड्राइव में सबसे ऊपर रखा जाता है। तो अगर आप भी मनाली का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो रोहतांग पास को हमेशा अपनी लिस्ट पर रखें।

रोहतांग पास या रोहतांग दर्रा साल भर बंद रहता है यह केवल May June में ही खुलने की संभावना होती है क्योंकि काफी ऊंचाई पर होने के कारण यहां पर हमेशा बर्फ होती है और जब गर्मियों के दिन में बर्फ पिघलती है तो यहां के रास्ते भी खुल जाते हैं और प्रशासन उसी के अनुसार अनुमति देता है

MAP LOCATION

Rohtang pass 
Rohtang pass
  • सबसे जरूरी सूचना यदि आप रोहतांग दर्रा जाना चाहते हैं तो आपको एक दिन पहले परमिट लेना होता है यह परमिट आप खुद भी ले सकते हैं या किसी ट्रैवल एजेंट की सहायता से भी ले सकते हैं
  • रोहतांग दर्ज जाने वाला परमिट केवल एक दिन के लिए ही मान्य होता है
  • जब रोहतांग दर्रा खुला होता है तो प्रतिदिन वहां जाने के लिए 60 पेट्रोल वहां एवं 40 डीजल वाहन को ही अनुभूति होती है
  • रोहतांग दर्रा में आप अपना वहां नहीं ले जा सकते हैं
  • आपको सभी टैक्स और सिल्क जमा करने होते हैं
  • ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण कुछ लोगों को यहां पर सांस की समस्या भी हो सकती है

2-Jogini Waterfall

मनाली में वशिष्ठ विलेज से 2 से 3 घंटे की ट्रैकिंग डिस्टेंस पर स्थित यह वॉटरफॉल मनाली के मोस्ट ब्यूटीफुल वॉटरफॉल में से एक है। इस जगह को और खास बनाता है एक ब्यूटीफुल ट्रेकिंग एक्सपीरियंस जो कि मनाली के डेंस देवदार ट्री से होकर गुजरता है। तो अगर आप भी मनाली का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको एक दिन रखना होगा इस ब्यूटीफुल वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करने के लिए एंड ट्रस्ट गाइड। अगर आप इस जगह को एक्सप्लोर किए बिना वापस चले जाते हैं तो आपका मनाली का ट्रिप इनकंप्लीट माना जाएगा।

MAP LOCATION

Jogini Waterfall
Jogini Waterfall
  • यदि आप जोगनी वॉटरफॉल जाते हैं तो आपका आधा दिन यही लग जाएगा क्योंकि नीचे से वॉटरफॉल तक जाने तक का जो रास्ता है वह पैदल है और पहाड़ों के ऊपर है यहां आप छोटे बच्चों को भी ले जा सकते हैं लेकिन इसमें आपको थोड़ा ज्यादा चलना पड़ता है
  • जुगनी वॉटरफॉल के पास आपको आकर एक सुकून का एहसास होता है जब पहाड़ से गिरता हुआ आपको सुनाई देता है और उनके बाउचरों से आता हुआ पानी आपके चेहरे पर लगता है तो मानो ऐसा प्रतीत होता है जैसे जीवन के सारे दुख खत्म हो गए हो और आप नेचर को इतना करीब से देखने के बाद तरोताजा महसूस करते हैं

3-Atal Tunnel

तीसरे नंबर पर है फेमस अटल टनल जो कि मनाली से 35 किलोमीटर के डिस्टेंस पर स्थित है। अटल टनल की सबसे खास बात यह है कि यह दुनिया की सबसे लंबी टनल है जो कि थाउजेंड फीट अबव द सी लेवल पर स्थित है। अटल टनल की लेंथ नौ किलोमीटर के आसपास है और यह कनेक्ट करती है कुल्लू डिस्ट्रिक्ट को लाहौल स्पीति डिस्ट्रिक्ट से जहां पहले लाहौल स्पीति जाने के लिए आपको 5 से 6 घंटे का वक्त लग जाता था, अब वही सफर आप लगभग आधे घंटे में पूरा कर सकते हैं। अटल टनल एग्जाम्पल है एक नायाब इंजीनियरिंग का और जब आप इसमें से गुजरते हैं तो आपको यह एहसास होता है कि यह इंजीनियरिंग दुनिया की यूनीक इंजीनियरिंग में से एक है जो कि इतनी लंबे पहाड़ को कट करके टनल बनाना अपने आप में एक अद्भुत कला है इसे क्रॉस करना अपने आप में ही एक लाइफटाइम एक्सपीरियंस है। और इस ब्यूटीफुल टनल को क्रॉस करने के बाद आप पहुंचते हैं द ब्यूटीफुल टूरिस्ट विलेज सिस्सू में, जब आप इसे पार करते हैं तो उस पार पहुंचते ही मेरी गारंटी है आपके मुंह से निकलेगा Wow क्योंकि गर्मी हो या ठंड किसी भी मौसम में एल अटल टनल के बाद दिखने वाला यह मंजर मानो आपका मन मोह लगा |

MAP LOCATION

Atal Tunnel
Atal Tunnel
  • यहां पर आप हेलीकॉप्टर राइड कर सकते हैं
  • वोटिंग का मजा ले सकते हैं
  • स्नो का मजा ले सकते हैं चाहे वह गर्मी हो या ठंड
  • फोटो क्लिक करने के लिए मानव प्रकृति ने अपना दामन खोल दिया
  • यदि आप अटल टनल जाते हैं तो आपका पूरा एक दिन यही लग जाता है

 

4- Sissu Waterfall

अगला है शिशु वॉटरफॉल जैसे ही आप अटल टनल क्रॉस करते हैं उसके बाद अगला जो डेस्टिनेशन आता है वह शिशु वॉटरफॉल आता है जो की स्मृति और लेह रोड पर पड़ता है यदि आप एडवेंचर लवर हैं तो आपको यह जगह जरूर जानी चाहिए क्योंकि यह अटल टनल के आगे ही पड़ता है तो आपके यहां जाने में आसानी होगी

MAP LOCATION 

Sissu Waterfall
Sissu Waterfall

यहां पर आप पहुंच कर रोपवे की सहायता से नदी उसे पर जाकर 1 किलोमीटर की चढ़ाई वाली ट्रैकिंग करके शिशु वॉटरफॉल पहुंचते हैं और जब आप यहां पहुंचते हैं तो आपको लगता है कि मानो आपकी मेहनत सफल हो गई और यहां आकर आपको एक अलग अनुभव का एहसास होता है

5-Anjani Mahadev

चौथे नंबर पर है अंजनी महादेव जो कि मनाली में सोलांग वैली से आधे घंटे से एक घंटे के ट्रैकिंग डिस्टेंस पर है। अंजनी महादेव मनाली के टॉप एक्स्प्लोर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में आता है, क्योंकि मैक्सिमम लोग सोलांग वैली और मनाली तो घूमते ही हैं, लेकिन इस जगह को स्किप कर जाते हैं। तो अगर आप भी मनाली या फिर सोलांग वैली का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इस जगह को अपनी विशलिस्ट में जरूर डाल लेना। क्योंकि एक बिगिनर ट्रेक होने के साथ साथ एक स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन भी है और यहां पर आप लॉर्ड शिवा जी के टेम्पल के दर्शन भी कर सकते हैं। और यहां की सबसे खास बात है यहां की शिवलिंग जिस पर एक वॉटरफॉल से नेचरली पानी गिरता है

MAP LOCATION

Anjani Mahadev
Anjani Mahadev
  • मान्यता है कि त्रेता युग में माता अंजनी ने पुत्र प्राप्ति के लिए इसी जगह पर तपस्या की थी
  • कहा जाता है कि भगवान शिव प्रसन्न होकर अंजनी को दर्शन दिए थे.
  • इस मंदिर में हर साल प्राकृतिक तौर पर बर्फ़ का शिवलिंग बनता है.
  • इस शिवलिंग का आकार 30 फ़ुट से ज़्यादा होता है
  • इस मंदिर को मिनी अमरनाथ भी कहा जाता है
  • यहां दर्शन के लिए श्रद्धालु नंगे पांव चलते हैं.
  • मंदिर के दर्शन के लिए मनाली से सोलंगनाला तक 15 किलोमीटर का सफ़र टैक्सी से करना होता है
  • सोलंगनाला से अंजनी महादेव तक पांच किलोमीटर का सफ़र पैदल या घोड़े से तय किया जा सकता है. 
  • बाबा प्रकाश पुरी ने इस जगह की खोज की थी.

6-Igloo Village (इग्लू विलेज)

नेक्स्ट डेस्टिनेशन जिसे आप मनाली में रहकर कवर कर सकते हैं वो है  इग्लू विलेज  मनाली से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और ये वही विलेज है जहां पर सबसे पहले इग्लू बनाए गए थे और उसके बाद इस विलेज को इतना फेम मिला की आज ये मनाली की टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में आता है। तो अगर आप भी मनाली में आकर एक बेहतरीन स्नो का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो चेतन विलेज आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन रहेगी और इसके साथ साथ आप यहां पर एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे की स्नो स्लाइडिंग, स्कीइंग और स्नो बाइकिंग का आनंद भी ले सकते हैं

MAP LOCATION

  • इग्लू विलेज में एक रात रुकने का किराया 5,500 रुपये से शुरू होता है.
  • इसमें रुकने के साथ-साथ नाश्ता, भोजन, चाय या कॉफ़ी, और शाम का अलाव शामिल है.
  • इग्लू के अंदर चादर, ऊनी और इलेक्ट्रिक कंबल, और एक फ़ोम गद्दा होता है.
  • अंदर लाइटें और फ़ोन चार्ज करने के लिए बिजली के सॉकेट होते हैं.
  • इग्लू के अंदर का तापमान बाहर के तापमान से गर्म होता है.
  • इग्लू में घुसने के लिए झुकना पड़ता है.
  • इग्लू विलेज में मेन्यू में शाकाहारी और मांसाहारी विकल्प शामिल हैं.
  • बड़े समूहों के लिए छूट की पेशकश की जाती है

 

7-Old Manali

द फेमस ओल्ड मनाली। ओल्ड मनाली की सबसे ख़ास बात है यहां की ग्रैफिटी लेंस और कैफे। ओल्ड मनाली में आपको मनाली के सबसे बेहतरीन कैफे मिलेंगे। चाहे वो सनशाइन कैफे हो या फिर लेजी डॉग।

MAP LOCATION

8- Manu Temple

एक और जगह जिसे आप ओल्ड मनाली में कवर कर सकते हैं वो है द फेमस मनु टेंपल। मनु टेम्पल मनाली माल रोड से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और आप ये डिस्टेंस लगभग वॉक करके आधे से एक घंटे में आराम से कवर कर सकते हैं। एक और चीज जो आप लोगों को पता होनी चाहिए वो यह है कि मनाली का नाम भी मनु ऋषि जी के नाम पर पड़ा है और उन्होंने कई साल तक इसी जगह पर तपस्या भी की थी। तो अगर आप भी मनाली का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ओल्ड मनाली और मनु टेम्पल आपको अपनी विश लिस्ट में जरूर डालना पड़ेगा क्योंकि ये जगहें इतनी खूबसूरत हैं कि आपका दिल जरूर जीत लेगी।

MAP LOCATION

Mano Temple
Mano Temple

9-Solang Vally

नेक्स्ट डेस्टिनेशन जिसे आप मनाली में रहकर कवर कर सकते हैं वो है फेमस सोलांग वैली। सोलांग वैली मनाली से लगभग 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और सोलांग वैली का हर मौसम में अपना ही एक नजारा होता है। जहां सर्दियों में ये आपको देगी एक वंडरफुल स्नोफॉल एक्सपीरियंस। वहीं गर्मियों में इसके लश ग्रीन पोस्टर्स एक अलग ही रूप में होते हैं। सोलांग वैली में आप बहुत सी एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद भी ले सकते हैं जैसे की पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग। और अगर सही मायनो में समझा जाए तो सोलांग वैली को मनाली की हार्टबीट भी कहा जा सकता है।

MAP LOCATION

Solang Vally
Solang Vally

10-  Masha Water fall

नेक्स डेस्टिनेशन जिसे आप मनाली में रह कर कवर कर सकते हैं वो है बरोट पास वॉटरफॉल जिसका नाम इसके आस पास बसे हुए दो गांव के नाम पर रखा गया है। यह वॉटरफॉल मनाली से पाँच किलोमीटर के डिस्टेंस पर है और यहां पहुंचने के लिए आपको कनाल रोड लेना होगा। बरोट पारसा वॉटरफॉल को रीसेंटली ईको टूरिज्म के अंदर हिमाचल सरकार और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने डेवलप किया है। तो सबसे खास बात इस वॉटरफॉल की यह है की ज्यादा लोग इसके बारे में नहीं जानते और अगर आप मनाली में अन्य एक्सप्लोर सी जगह घूमना चाहते हैं तो यह वॉटरफॉल आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है।

 

Masha Water fall
Masha Water fall

11- Naagar Palace (नग्गर कैसल किला )

नग्गर कैसल किला पर्यटन नगरी मनाली (tourist city manali) से महज 20 किमी की दूरी पर है. जिसका इतिहास सदियों पुराना है. नग्गर कैसल किला. 16वीं शताब्दी में निर्माण- मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि इस किले का निर्माण राजा सिद्वि सिंह ने 16वीं शताब्दी में किया था

MAP LOCATION 

Naagar Palace (नग्गर कैसल किला )
Naagar Palace (नग्गर कैसल किला )

इस किले की खासियत यह है कि इस लकड़ी और पत्थर से ही बनाया गया है इसमें किसी भी तरीके का सरिया सीमेंट चुनाव अच्छा या किसी भी जोड़ने वाले तत्व का इस्तेमाल नहीं किया गया है पिछले साल जब हम यहां गए थे तो हमने नगर कैसल किले के सामने एक होम स्टे लिया था और यहां रुकना भी एक अपने आप में अद्भुत एक्सपीरियंस है

  • यहां पर 9:00 बजे के बाद सभी दुकानें बंद हो जाती हैं और कोई भी बाहर नहीं निकलता है
  • यहां आपको सभी होटल रात के 9:00 बजे क्लोज मिलेंगे
  • यहां क्राउड बहुत कम होता है क्योंकि मनाली से थोड़ा दूर होने की वजह से बहुत से सैलानी यहां तक नहीं पहुंचते
  • लेकिन जब आप यहां आएंगे तो आपको पुराने आर्किटेक्चर का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा
  • इस किले में रेस्टोरेंट भी है जहां पर आप लजीज खानों का इंजॉय कर सकते हैं

 

 

10- Hadimba temple
फेमस हडिम्बा टेम्पल जो की मनाली माल रोड से आधे से एक घंटे की वॉक पर स्थित है। हडिम्बा टेम्पल वरशिप प्लेस है गॉडेस हडिम्बा का और यह पगोड़ा शैली में बनाए गए हिमाचल के सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक है। हडिम्बा टेम्पल के बारे में हमें विस्तृत जानकारी दी यहां के पुजारी जी ने।

हडिंबा टेंपल पुजारी जी के बोल……..
यह माता जी का स्थान है जी। तपोस्थली है माता हिडिंबा की। महाभारत काल में देवी ने यहां पर युद्ध के बाद इधर तप किया और तप त्याग से देवी रूप में आई है। तो यह जो स्थान है यहां पर माताजी के चरण दर्शन है, पिंडी दर्शन है और मूर्ति दर्शन भी है। तीनों रूप में यहां पर देवी के दर्शन है। बाकी जो युद्ध हुआ था युद्ध के बाद देवी ने जब धर्म के लिए सब कुछ अपना त्याग दिया, अपना पुत्र, अपना पौत्र सब कुछ जब दे दिया था तो उसके बाद देवी ने यहां पर आकर तप किया और तप त्याग से अपने शक्ति रूप में वापस आई है। उसके पश्चात देवी यहां पर शक्ति रूप में ही पूजी जाती है। उसके बाद से काली दुर्गा के स्वरूप में पूजा जाता है। माताजी को बाकी जो यह मंदिर है यह कुल्लू के राजा बहादुर सिंह जी द्वारा बनवाया गया 1553 में।

इसके अलावा मनाली में कुछ छोटी-छोटी जगह और हैं जो दो-तीन किलोमीटर के रेडियस में है और उसे आप एक दिन में बहुत ही आराम से कर कर लेते हैं जब आप फर्स्ट डे मनाली पहुंचते हैं तो आप का ड्राइवर यदि आपने वहां से हायर किया है तो आपको यह सारी डेस्टिनेशन पहले दिन में ही कर कर देता है यहां पर मॉनेस्ट्री पार्क और छोटी-छोटी बहुत सी घूमने की जगह है जहां पर बच्चे या फैमिली के साथ जाया जा सकता है

Note……….

हमने यह आर्टिकल अपने एक्सपीरियंस के अनुसार और रिसर्च करने के बाद लिखा है अगर यह आपको पसंद आया हो तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं यदि हमसे कोई चीज छूट गई है या कोई त्रुटि हो गई है तो आप नीचे कमेंट में बता सकते हैं जिससे कि हम इस लेख को दोबारा से अपडेट करके और बेहतर कर सकें

intrest in travel Blog

Leave a Comment