Tourist Place in Sikkim 2025- Tourist Place in Gangtok 2025

Tourist Place in Sikkim 2025- Tourist Place in Gangtok 2025

  • नॉर्थ ईस्ट इंडिया का एक खूबसूरत सा राज्य सिक्किम जो कि प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत और शांत जगह है जहां पर आप बर्फ से ढके पहाड़ लेक और मॉनेस्ट्रीज एक्सप्लोर कर सकते हैं सो इस Blog में मैं आपको सिक्किम के बारे में कंप्लीट इंफॉर्मेशन दूंगा कि सिक्किम कब जाएं कैसे जाएं कितना खर्चा आएगा सिक्किम घूमने का होटल एंड फूड एक्सपेंस सो यह Blog एक गाइड काम करेगी जब भी आप सिक्किम का ट्रिप प्लान करोगे
    सिक्किम आने के लिए आपको आना होगा गैंग टॉक जो कि सिक्किम की कैपिटल है सिक्किम में कहीं भी घूमने के लिए गैंग टॉक आप बाय फ्लाइट ट्रेन और बस से पहुंच सकते हैं फ्लाइट से आप आना चाहें तो पकिंग एयरपोर्ट की फ्लाइट लेकर आप आ सकते हैं दिल्ली से आपको 5000 तक की गैंग टॉक की फ्लाइट मिल जाएगी अगर आप किसी और सिटी से हैं तो आप बाग दोगरा एयरपोर्ट वेस्ट बंगाल की फ्लाइट लेकर आ सकते हैं जो कि सिक्किम का नियरेस्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट है और हर राज्य से आपको बाग डोकरा के लिए फ्लाइट इजली अवेलेबल हो सकती है
    Tourist Place in Sikkim 2025- Tourist Place in Gangtok 2025
    Tourist Place in Sikkim 2025- Tourist Place in Gangtok 2025
    बागडोगरा से गैंग टॉक की दूरी 122 किमी है जिसे आप टैक्सी या बस से तय कर सकते हैं टैक्सी का किराया 3000/-से ₹4000, वही बस का किराया 250/- से ₹300 पड़ेगा |
    ट्रेन से आप आना चाहे तो सिक्किम का नजदीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन वेस्ट बंगाल है जहां से गैंग टॉक की दूरी 118 किमी है जिसे आप बस या टैक्सी से तय कर सकते हैं रेट आपको  3000/- से ₹4000 प्राइवेट टैक्सी वही आप बस या शेयरिंग कर से आते हैं तो आपका ढाई सौ से ₹300 पर पर्सन लगेगा
    बेस्ट टाइम टू विजिट की बात करें तो गर्मियों

    बेस्ट टाइम टू विजिट की बात करें तो गर्मियों में

    सिक्किम घूमने का बेस्ट टाइम मार्च से May तक मे रहता है और सर्दियों में अक्टूबर से जनवरी तक रहता है जिसमें आप, स्नो फॉल भी सिक्किम में एंजॉय कर सकते हैं

    Hotel & स्टे की बात करें..

    तो स्टे आप अपना गैंग टॉक में ही करें और वहां से आप सारी टूरिस्ट प्लेसेस घूमने जा सकते हैं गैंग टॉक में आपको होटल होमस्टे हॉस्टल इजली अवेलेबल हो जाएंगे 1000 से 3000 की रेंज में आप होटल होमस्टे या हॉस्टल ले सकते हैं अगर आपको थोड़ा सस्ता होटल लेना है तो आप बस स्टैंड के पास होटल ले सकते हैं जो कि आपको 1000 से 2000 की रेंज में मिल जाएगा वहीं अगर आप होटल माल रोड के पास लेते हैं तो 2000 से 4000 की रेंज तक मिलेगा सो आप अपने बजट के अकॉर्डिंग स्टे ऑप्शन चूज कर सकते हैं
Tourist Place in Sikkim 2025- Tourist Place in Gangtok 2025
Tourist Place in Sikkim 2025- Tourist Place in Gangtok 2025
Day 1 
सबसे पहले आप डे वन पर गैंग टॉक एक्सप्लोर करें गैंग टॉक में आप सबसे पहले एमजी रोड उर्फ माल रोड घूमने जा सकते हैं जो कि बहुत ही सुंदर रोड बनी हुई है और जितने भी हिल स्टेशन इंडिया में हैं उनमें से सबसे बेस्ट माल रोड गंगटोक का है जहां पर आपको काफी सारी Shops भी मिल जाएंगी जहां से आप शॉपिंग भी कर सकते हैं सिक्किम में घूमने के लिए आपको टैक्सी हायर करनी पड़ेगी जिससे कि आप सिक्किम अच्छे से एक्सप्लोर कर सकें टैक्सी आपको 2000 से 3000 में 10 से 12 व्यू पॉइंट घुमा देगी

Day 2

डे टू पर आप टैक्सी हायर करकर गैंग टॉक की टूरिस्ट प्लेसेस घूम सकते हैं सबसे पहले आप जा सकते हैं
ताशी व्यू पॉइंट – जो गैंग टॉक से 8 किलोमीटर की दूरी पर है जहां पर आप कंचनजंगा माउंटेन रेंज को देख सकते हैं यहां से आपको स्नो कवर्ड माउंटेंस देखने को मिलेंगे जो कि बहुत ही सुंदर नजारा होता है
हनुमान टॉक – हनुमान टॉक जा सकते हैं जो कि गैंग टॉक का फेमस हनुमान जी का मंदिर है यहां पर आप सनराइज का भी बेहतरीन व्यू देख सकते हैं उसके बाद आप जा सकते हैं
बांझकरी वाटरफॉल - झाकरी वाटरफॉल और एनर्जी पार्क यह भी काफी सुंदर वाटरफॉल है नेक्स्ट आप जा सकते हैं
गणेश टॉक – गणेश टॉक जो कि भगवान गणेश जी का बहुत ही सुंदर सा मंदिर बना हुआ है गणेश टॉक मंदिर से भी आप हिमालय का बहुत ही सुंदर व्यू एंजॉय कर सकते हैं
रोपवे – रोपवे गंगटोक का सबसे बेहतरीन और रोमांचक एक्टिविटी में से एक है रुपए से गैंग टॉक सिटी का और पहाड़ों का अमेजिंग व्यू एंजॉय कर सकते हैं रोपवे की टिकट 120/ पर पर्सन तक रहती है
बुद्धिस्ट मोनेस्ट्री – बुद्धिस्ट मोनेस्ट्री जा सकते हैं जहां पर आपको बुद्धिस्ट कल्चर देखने को मिलेगा 

Day 3 नाथूला पास Full Day

डे थ्री पर आप जा सकते हैं फेमस टूरिस्ट नाथूला पास जो कि गैंग टॉक से 55 किलोमीटर की दूरी पर है और
इंडो चाइना बॉर्डर पर स्थित है नथू पास जाने के लिए आपको परमिट की जरूर जरूरत पड़ती है जो कि आप गैंग टॉक से इजली बनवा सकते हैं टैक्सी से आप जाएं तो टैक्सी वाला भी परमिट बनवा देता है गैंग टॉक से नाथुला पास की टैक्सी आपको 2500 से 3000 की रेंज में मिल जाएगी और रास्ते में आप कई सारी जगहें घूम सकते हैं
नाथूला पास 
नाथूला पास
चांगू लेक – चांगू लेक जा सकते हैं जो कि बहुत ही सुंदर सी लेक है
सेवन सिस्टर वाटरफॉल – सेवन सिस्टर वाटरफॉल जो कि बहुत ही अल्टीमेट वाटरफॉल है यहां पर आपको सात जगहों से झरना ऊपर पहाड़ों से गिरता हुआ देखने को मिलेगा जो कि बहुत ही सुंदर दिखाई देता है
बाबा हरभजन सिंह मंदिर जो कि नाथूला पास के बिल्कुल पास में ही है यह मंदिर शहीद हरभजन सिंह जी की समाधि पर बनाया गया है जो इंडोचाइना वॉर के दौरान शहीद हो गए थे उसके बाद आप नाथूला पास पहुंच जाएंगे उसके बाद बाद आप नाथूला पास एक्सप्लोर करें नेक्स्ट

Day 4

लाचुंग गैंग टॉक – लाचुंग गैंग टॉक से 120 किमी की दूरी पर है सो एक दिन आप लाचुंग में अपना स्टे करें गैंग टॉक से लाचुंग पहुंचने में आपको 6 से 7 घंटे का समय लगता है और रास्ते में आप और भी कई सारे व्यू पॉइंट्स एक्सप्लोर कर सकते हैं यह रास्ता बेहद ही खूबसूरत रहता है और रास्ते में आपको कई सारे वॉटरफॉल्स देखने को मिले लाचू से आगे आप युंग थान वैली जा सकते हैं
थान वैली  – थान वैली जो कि लाचुंग से 25 किलोमीटर की दूरी पर है इस वैली में आपको कई सारे फ्लावर्स देखने को मिलते हैं इस वैली को वैली ऑफ फ्लावर्स भी कहा जाता है और आप जा सकते हैं लाचुंग से 66 किमी की दूरी पर स्थित गुरु डोंग मर लेख
गुरु डोंग मर लेख – जो कि दुनिया की सबसे ऊंची लेखों में से एक है यह लेख 5430 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और बहुत ही सुंदर यह लेक दिखाई देती है ठंड के दिनों में यह लेक पूरी तरह बर्फ से जम जाती है आप ये सभी प्लेसेस घूमने के लिए गैंग टॉक से टूर पैक भी ले सकते हैं जिसमें आपका टैक्सी साइड सिंग होटल इंक्लूड रहता है

Food फूड की बात करें तो

सिक्किम में आपको वेज नॉनवेज नॉर्थ इंडियन साउथ इंडियन सभी तरह का फूड अवेलेबल हो जाएगा
कॉस्ट की बात करें तो 200 से 300 रहेगी सो सिक्किम घूमने के लिए आपको मिनिमम 7 दिन चाहिए होते हैं
TOTAL – 12500/- LumSum

intrest in travel Blog

Leave a Comment