Tourist Place in Jaipur 2025
(पिंक सिटी ऑफ इंडिया) जयपुर इंडिया की सबसे बड़ी स्टेट राजस्थान की कैपिटल जयपुर जहां पर हर साल 20 लाख से भी ज्यादा टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं
जयपुर फेमस है अपनी ब्यूटीफुल हवेली म्यूजियम जंतर मंतर हवा महल जल महल नारगढ़ फोर्ट जैगर फोर्ट आमेर फोर्ट बिरला मंदिर अल्बर्ट म्यूजियम चौकी धानी और शॉपिंग के लिए जयपुर फॉरेनर्स में भी काफी फेमस है यहां पर हर साल काफी फॉरेनर्स घूमने के लिए आते हैं
Personal Discription
जयपुर कैसे पहुंचे…..
जयपुर आप बाय बस बाय एयर और बाय ट्रेन से आ सकते हैं बाय बस अगर आप आ रहे हैं तो आपको आना होगा सिंधी कैंप बस स्टैंड जयपुर की आसपास की मोस्टली सिटी से आपको जयपुर के लिए डायरेक्ट बस मिल जाएगी बाय ट्रेन अगर आप आ रहे हैं तो आपको आना होगा जयपुर रेलवे स्टेशन इंडिया की मोस्टली सिटीज से आपको जयपुर के लिए डायरेक्ट ट्रेन मिल जाएगी जिसे बुक करक आप जयपुर आ सकते हैं जयपुर बस स्टैंड से जयपुर रेलवे स्टेशन की दूरी 1 किमी है और यह दोनों मेन सिटी में ही स्थित हैं अगर आप बाय एयर आना चाहे तो जयपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जिसकी डायरेक्ट फ्लाइट लेकर आप जयपुर आ सकते हैं
Hotels
- स्टे की बात करें तो जयपुर में आपको सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा होटल मिल जाएगा जो कि आप अपने बजट के अकॉर्डिंग ले सकते हैं अगर आप थोड़ा सस्ता होटल लेना चाहे तो आप रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड के पास होटल ले सकते हैं जहां पर आपको 600 से 1200 की रेंज में होटल मिल जाएगा अगर आप थोड़ा अच्छा होटल लेना चाहे तो आप मालवीय नगर विशाली नगर अजमेर रोड पर होटल ले सकते हैं जहां पर होटल आपको 1000 से 2000 की रेंज में मिल जाएगा
- जयपुर में आपको रॉयल हवेली टाइप रिजॉर्ट भी मिल जाएंगे जहां पर आप ट्रेडिशनल राजस्थानी लाइफस्टाइल का मजा ले सकते हैं जो कि आपको 2000 से 10000 की रेंज में मिल जाएंगे एक टिप मैं आपको यहां देना चाहूंगा कि अगर आप अपनी कार से आ रहे हैं तो रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड के पास स्टे करना अवॉइड करें क्योंकि वह काफी क्राउडेड एरियाज हैं और पार्किंग का इशू आपको आ सकता है सो आप ट्राई करें कि आप मालवीय नगर वाली साइड रुक या फिर होटल में पार्किंग स्पेस चेक करकर होटल बुक करें |
जयपुर आने का सबसे बेस्ट टाइम
अब बात करते हैं जयपुर में कहां-कहां घूमें सो डे वन पर आप घूमने जा सकते हैं
-
बिरला मंदिर
-
हवा महल
-
सिटी पैलेस
-
जंतर मंतर
-
बापू बाजार सो आप अपनी सुबह बिरला मंदिर में लक्ष्मी नारायण जी के दर्शन करके स्टार्ट करें जो कि वाइट मार्बल से बना हुआ एक बहुत ही सुंदर मंदिर है उसके बाद आप हवा महल जाएं जो कि लाल और पिंक पत्थर से बना हुआ एक बहुत ही खूबसूरत महल है जो कि रॉयल लेडीज राजघराने की महिलाओं के लिए राजा स्वाय प्रताप सिंह ने 1799 में बनवाया था जिसमें 953 खिड़की किया हैं जहां से रानियां नीचे बाजार और रॉयल फंक्शंस देखा करती थी हवा महल जयपुर की मेजर अट्रैक्शन है जो कि अगर आप जयपुर में हो तो हवा महल जरूर देखने जाएं उसके बाद आप जा सकते हैं सिटी पैलेस सो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि हवा महल सिटी पैलेस जंतर मंतर बापू बाजार एक दूसरे से 700 से 800 मीटर की दूरी पर स्थित है जिसे आप पैदल या ई रिक्शा से कवर कर सकते हैं
सो बात करते हैं सिटी पैलेस की सिटी पैलेस को महाराजा जयसिंह टू ने 17 सेंचुरी में बनवाया था सिटी पैलेस वह पैलेस है जहां पर जयपुर की रॉयल फैमिली रहती है जिसमें पैलेस के कुछ एरिए को म्यूजियम बना दिया गया है जो आप घूम सकते हैं जो कि आम पब्लिक के लिए ओपन है जहां पर आप राजा महाराजा की ड्रेसेस पेंटिंग्स उनके हथियार उनके शस्त्र और भी कुछ रॉयल चीजें देख सकते हैं और
सिटी पैलेस में आप सिल्वर जार देख सकते हैं जो कि वर्ल्ड के सबसे बड़े सिल्वर जार हैं जिनका वेट 345 किग्रा है जिसमें 4000 लीटर पानी आ सकता है जिसे महाराजा माधव सिंह 2 ने बनवाया था अपनी लंदन यात्रा के लिए राजा गंगाजल इन सिल्वर जार में भरकर अपने साथ लंडन लेकर गए थे क्योंकि वह गंगाजल के अलावा और कोई जल नहीं पीते थे
Day 1
- जंतर मंतर – जंतर मंतर को राजा स्वय जयसिंह 2 ने 1734 में बनवाया था जो कि वर्ल्ड लार्जेस्ट एस्ट्रोनॉमी ऑब्जर्वेटरी है जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी पत्थर की घड़ी मौजूद है जो कि सूरज की किरणों से रोशनी लेकर टाइम बताती है और भी बहुत सारे एस्ट्रोनॉमी इंस्ट्रूमेंट आपको यहां देखने को मिल जाएंगे जंतर मंतर को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज भी माना गया है
- बापू बाजार लोकल मार्केट – बापू बाजार लोकल मार्केट जयपुर घूम सकते हैं जो कि फेमस है अपनी लाक बैंगल्स और राजस्थानी जूती के लिए और भी बहुत सी चीजें जैसे प्रिंटेड कुर्ता हैंडीक्राफ्ट डेकोर आइटम बेडशीट आप यहां से ले सकते हैं साथ ही साथ आप लोकल फूड का भी मजा यहां पर ले सकते हैं जयपुर में आपको कचौड़ी पकोड़ा समोसा गोलगप्पे और लस्सी की स्ट्रीट शॉप्स देखने को मिल जाएंगी जो कि जयपुर का फेमस फूड है और भी कुछ फेमस फूड शॉप्स लाइक रावत मिष्ठान भंडार गुलाब जी चाय वाले पंडित पाव भाजी लस्सी वाला भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं सो फूड के आपको बहुत से ऑप्शन रीजनेबल रेट पर जयपुर में मिल जाएंगे
DAY – 2
- डे टू पर आप घूमने जाए जल महल ग फोर्ट जैगर फोर्ट और आमेर फोर्ट डे टू पर आप यह फोर्ट घूमने के लिए या तो टैक्सी हायर कर सकते हैं या फिर आप स्कूटी रेंट पर लेकर घूम सकते हैं टैक्सी का फेयर आपको 1200 से 2000 तक पड़ेगा स्कूटी का रेंट आपको 600 से 000 तक पड़ेगा सो फर्स्ट आप जा सकते हैं जल महल
जो कि लेक के बीच में बना हुआ एक पैलेस है जो कि देखने में बहुत ही सुंदर लगता है इसे महाराजा जै 2 ने 1750 में बनवाया था जिसे आप दूर से ही देख सकते हैं जलमहल के अंदर जाना आम पब्लिक को अलाउड नहीं है सिर्फ रॉयल फैमिलीज ही जल महल में जा सकती हैं जल महल पर आप कैमल राइड चीप स्ट्रीट शॉपिंग भी कर सकते हैं
- जयगढ़ फोर्ट – जयगढ़ फोर्ट को महाराजा जयसिंह टू ने 1726 में आमेर फोर्ट की रक्षा के लिए बनवाया था जयगढ़ फोर्ट जयपुर के महाराजा का मिलिट्री बेस था जहां से आमेर में होने वाली हर एक गतिविधि पर नजर रखी जाती जगर फट में आप दुनिया की सबसे बड़ी तोप देख सकते हैं वर्ल्ड लार्जेस्ट कैनन जिसका वेट 50 टन है और यह 20 फीट लंबी है जिससे 35 किलोमीटर दूर तक फायर किया जा सकता है और यहां से आप पूरी जयपुर सिटी का एरियल व्यू देख सकते उसके बाद आप जा सकते हैं नाहरगढ़ फोर्ट नारगढ़ फोर्ट को 700 फीट की ऊंचाई पर बनवाया गया है जयपुर की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए महाराजा जयसिंह ट ने 1734 में इसे बनवाया था यह एक ऐसा किला है जिस पर आज तक कोई भी हमला नहीं हुआ है
-
नाहरगढ़ किला- रगर फोर्ट में आप शीश महल वक्स म्यूजियम देख सकते हैं महेंद्र भवन देख सकते [संगीत] हैं जिसमें 12 बिल्कुल एक जैसे कमरे बने हुएहैं जिसमें राजा की 12 रानिया रहा करती थी आप इस फोर्ट से भी पूरी जयपुर सिटी को देख सकते हैं और सनसेट भी यहां से देखने का अपना ही एक मजा है आप इस फोर्ट में बाबरी भी देख सकते हैं
- आमेर फोर्ट – जहां पर राजा की सेना परेड किया करती थी उसके बाद आप शीला देवी मंदिर जा सकते हैं जो कि काली माता का मंदिर है उसके बाद आप दीवाने खास और गणेश बोल दरवाजा देख सकते हैं उसके बाद आप गणेश बोल दरवाजे से अंदर जाकर शीज महल देख सकते हैं जो कि बेहतरीन कारीगरी का एक खूबसूरत नमूना है इसके बाद आप सुख निवास देख सकते हैं
- आमेर फोर्ट – में आप एलीफेंट राइड और शाम को साउंड एंड लाइट शो भी एंजॉय कर सकते हैं अब बात करते हैं
Day – 3
- एल्बर्ट म्यूजियम
- सिसोड़ा
- रानी गार्डन
- जयपुर लोकल मार्केट और
- चौकी धानी घूम सकते हैं सो फर्स्ट आप जा सकते हैं
- एल्बर्ट म्यूजियम – जहां पर आप पेंटिंग्स कालीन प्रेशियस स्टोंस हाथी के दांत हैंडीक्राफ्ट की आइटम देख सकते हैं उसके बाद आप सिसोड या रानीबाग जा सकते हैं जो कि माउंटेंस के बीच में बना हुआ एक रॉयल गार्डन है जहां पर आप फोटो सेशन और फाउंटेंस एंजॉय कर सकते हैं
उसके बाद आप जयपुर की मार्केट एक्सप्लोर कर सकते हैं फर्स्टली आप जहरी बाजार जा सकते हैं जो कि फेमस है ज्वेलरी के लिए त्रर फोलिया बाजार जो कि फेमस है लाक बंगल्स के लिए चांदपोल बाजार जो कि फेमस है मार्बल हैंडीक्राफ्ट्स के लिए सो इन मार्केट्स को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं
चौकी धानी – जो कि एक थीम रिसॉर्ट है जहां पर आप ट्रेडिशनल राजस्थानी विलेज लाइफ देख सकते हैं राजस्थानी फूड ट्रेडिशनल डांस बैटल ऑफ हल्दी घाटी कैमल राइड मैजिक और पपेट शो इंजॉय कर सकते हैं सो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि जयपुर की मेन मेन जगह घूमने के लिए आप कंपोजिट टिकट भी ले सकते हैं जिसका प्राइस 400 रहता है और अगर आप स्टूडेंट है तो यह टिकट आपको 100 में मिल जाती है जिसमें आप आठ जगहें हवा महल जंतर मंतर आमेर फोर्ट नारगढ़ फोर्ट अल्बर्ट म्यूजियम सिसिया गार्डन विजयर गार्डन घूम सकते हैं और यह टिकट दो दिन तक वैलिड रहती है
Budget
सो अब बात करते हैं बजट की सो जयपुर घूमने के लिए आपको मिनिमम तीन दिन चाहिए होते हैं सो अगर आप दो लोग आ रहे हैं तो पर पर्सन कॉस्ट आपकी 5000 तक की आएगी
Places To Visit in Mumbai 2025
Kerala Tourist Places 2025