Places To Visit in Ooty 2025
हम आपको दक्षिण भारत के एक ऐसी ही जगह के सफर पर लेकर चलेंगे, जिसने ना सिर्फ बॉलीवुड की फिल्मों, और गानों में भी अपनी शोहरत पाई है साथी यहां पर आपको देश विदेश से भी बहुत से पर्यटक देखने को मिलेंगे।
टॉय ट्रेन- टॉय ट्रेन जिसे नीलगिरी टॉय ट्रेन के नाम से भी जाना जाता है और जो दक्षिण भारत के सबसे रोमांचक चीजों में से एक है। इस टॉय ट्रेन का निर्माण 1908 में ब्रिटिशर्स द्वारा किया गया था और यह टॉय ट्रेन आपको ऊटी से लेकर केती या फिर कुन्नूर तक मिल जाएगी जिसकी आप वहीं पर बुकिंग कर सकते हैं
Fare – किराया 400 से 500 के बीच में रहता है। इसका टिकट आप काउंटर से या IRCTC की वेबसाइट से भी कर सकते हैं
यूं तो आपने बहुत सी ट्रेनों का सफर किया होगा लेकिन यकीन मानिए अगर आपने इस टॉय ट्रेन से 10 से 15 किलोमीटर के सफर को कर कर लिया तुम मानो आपने अपनी जिंदगी का एक बहुत रोमांचक सफर तय किया यहां आपको पहाड़ पर्वत झरने जंगलों के बीच से यह ट्रेन गुजरती है और इस ट्रेन की स्पीड स्लो होती है जिससे कि आप हर एक चीज का आनंद ले सकते हैं इसकी खिड़कियां पूरी शीशे की होती है जिससे कि आपको बाहर का पूरा नजारा देखने को मिलता है
यहां हम आपको एक बात और बताते चले की शाहरुख खान के छैया छैया गाने की शूटिंग इसी टॉय ट्रेन पर हुई थी
सेंट स्टीफन चर्च – सेंट स्टीफन चर्च जिसका निर्माण विशालकाय गोथिक शैली में हुआ है। इस चर्च के चारों ओर आपको घने वन और प्राकृतिक वातावरण का अनुभव होगा जो आपके लिए बहुत ही शांतिपूर्ण रहेगा और यहां की खूबसूरती और आर्किटेक्चर आपको यहां की हिस्ट्री की एक छोटी सी झलक भी दे देगा।
ऊटी बोट हाउस – ऊटी बोट हाउस जो ऊटी झील पर स्थित है। ऊटी झील जो कि इंसानों द्वारा बनाई गई झील है। आपको हरी भरी घाटियों और आकर्षक पहाड़ियों से घिरी हुई देखने को मिलेगी और यहां पर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ पैडल बोटिंग, रोइंग, बोटिंग और मोटर बोटिंग जैसी चीजों का आनंद ले सकते हैं।
और अगर आप ऊटी में अपने बच्चों के साथ भी आए हैं तो आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है। इस बोट हाउस में आपको बच्चों के लिए मिनी पार्क्स भी देखने को मिलेगी।
कुन्नूर के टी गार्डन्स – कुन्नूर के टी गार्डन्स ऊटी से कुन्नूर लगभग 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
तो यहां के लिए आप या फिर लोकल टैक्सी या फिर बस लेकर आ सकते हैं। कुन्नूर में आपको बहुत सी टी एस्टेट देखने को मिलेगी और उनमें भी सबसे फेमस है सिंगार टी एस्टेट जो की बहुत ही खूबसूरत हैं,
इस टी एस्टेट में आप यहाँ के ट्रेडिशनल कपडे पहन कर यहाँ पर फोटो खिंचवा सकते हैं और साथ ही यहां पर आपको एक टी शॉप भी देखने को मिलेगी जहाँ पर आप लोकल ऑथेंटिक टी को बाय भी कर सकते हैं
ऊटी की सबसे अच्छी बात यह है की आप जिस भी होटल में वहां पर रहे वहां पर आपको वो लोग 300 ₹400 में फुल डे का टूर बुक कर देते हैं। जिसमें आप बहुत से अलग अलग लोगों के साथ एक बस में ही सारी जगह कवर करते हैं तो ये बहुत ही सस्ता और अच्छा रहता है। तो अगर आप भी एक बजट ट्रैवलर हैं तो ऐसे टूर आपके लिए सबसे बढ़िया रहेंगे
डॉलफिन नोज कुन्नूर – डॉलफिन नोज कुन्नूर में स्थित डॉलफिन डॉल्फिन नोज आपको सिंघारा टी एस्टेट से लगभग 15 से 20 मिनट की दूरी पर देखने को मिलेगा और यहां पर आपको छोटी सी लोकल शॉप्स और खाने पीने की ट्रिप्स भी देखने को मिलेगी। जहां पर आप फैमिली के साथ कुछ खा सकते हैं और यहां पर आपको एक टाइटैनिक जैसा नोज पॉइंट देखने को मिलेगा जिसे डॉल्फिन नोज कहा जाता है। और इस पॉइंट से आपको पूरी वैली के बहुत ही खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं।
टी फैक्ट्री ऊटी – टी फैक्ट्री ऊटी। टी फैक्ट्री ऊटी की एक मस्ट विजिट प्लेस में आती है। यहां पर आपको एक पूरी टी फैक्ट्री के अंदर ले जाया जाता है और एक स्टार्टिंग प्रोसेस से एंड प्रोसेस एक टी मेकिंग में कैसे होती है उसे समझाया जाता है। और लास्ट में जब आप पूरी प्रोसेस देख लेते हैं तो आपको टी बी टेस्ट करवाई जाती है और साथ ही आप यहां पर शॉपिंग भी कर सकते हैं। जहां पर आपको डिफरेंट टाइप्स ऑफ ऑयल और टी देखने को मिलेंगे
बोटैनिकल गार्डन ऊटी – बोटैनिकल गार्डन ऊटी जिसे 1834 में बनाया गया था और यह 35 एकड़ में फैला हुआ है। यहां पर आपको फ्लावर बेड्स, कंजरवेटर फॉसिल, ट्री ट्रंक और टोडा हिल जैसी जगहें देखने को मिलेंगी
नाइंथ माइल शूटिंग पॉइंट ऊटी – ऊटी की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां पर आपको मीलों तक फैले हुए खुले मैदान देखने को मिलेंगे और यहां पर बहुत सी मूवीज की शूटिंग भी हो चुकी है और उनमें से एक फेमस मूवी है राजा हिंदुस्तानी जिसके गाने यहां पर शूट हुए थे
पैरा वॉटरफॉल – पैरा वॉटरफॉल जो ऊटी से लगभग 15 किलोमीटर की मोटरेबल डिस्टेंस पर देखने को मिलेगा। पैरा वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए आपको 15 से 20 मिनट का एक छोटा सा ट्रेल वॉक करना पड़ेगा और
यहां के नजारे भी बहुत ही शानदार हैं। पैरा वॉटरफॉल आपको पैरा नदी पर देखने को मिलेगा जो नीलगिरी के मुकुट की पीक से आती है। घने जंगलों के बीच में स्थित यह पैरा वॉटरफॉल आपकी सांसों को दो पल के लिए थम सा लेगा और आपको सोचने पर विवश कर देगा कि कोई भी चीज इस दुनिया में कुदरत से खूबसूरत हो सकती है क्या? और साथ ही यहां पर आपको एक व्यू पॉइंट और पिक्चर पॉइंट भी देखने को मिलेगा जहां पर आप बहुत ज्यादा इंस्टाग्राम पर पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं।
बोट हाउस ऊटी – बोट हाउस ऊटी से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर आपको बोटिंग के लिए 700 से 800/- की पूरी वोट बुक कर सकते हैं यदि आप फैमिली के साथ हैं तो यह ऑप्शन बेस्ट रहेगा लेकिन
अगर आप अकेले हैं या दो लोग हैं तो किसी बोर्ड में एडजस्ट होकर अब अपना काम 100 से 150 रुपए पर परसों में चला सकते हैं
पाइन फॉरेस्ट – पाइन फॉरेस्ट में आपको ऊंची ऊंची एक जैसे पेड़ देखने को मिलते हैं यहां आकर आपको बहुत ही सुकून मिलेगा क्योंकि यह जगह फॉरेस्ट के बीचो बीच में है और यहां गाड़ियों की और ना बहुत चहल-पहल दिखाई और सुनाई देती है यह जगह आपको नेचर के बहुत करीब करती है
अब हम आपको बताते हैं यूटीआई घूमने के लिए तीन दिन बहुत है आप चाहे तो इससे ज्यादा दिन भी घूम सकते हैं लेकिन तीन दिन में हम लोगों ने इन सारी जगह को कर कर लिया
FIRST DAY
2ND DAY
3RD DAY
TOTAL EXPENSES