Place to Visit in Ladakh 2025

Place to Visit in Ladakh 2025

लेह लद्दाख हिमाचल के उत्तर में स्थित भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है और शीत मरुस्थल होने के कारण यहां का कल्चर और खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं है। समुद्र तल से तीन हज़ार मीटर की ऊंचाई पर स्थित लद्दाख के पास हर एक ट्रैवलर के लिए कुछ न कुछ जरूर है और ऐसा भी कहा जाता है कि अगर आपने रोड ट्रिप में लेह लद्दाख का रोड ट्रिप नहीं किया तो आपने शायद ही अभी तक रोड ट्रिप को ढंग से जिया है।

 

Place to Visit in Ladakh
Place to Visit in Ladakh
Place to Visit in Ladakh
Place to Visit in Ladakh

मनाली से लेह लद्दाख कैसे पहुंचे…..

मनाली से लेह टाउन का डिस्टेंस 427 किलोमीटर के आसपास है और इस डिस्टेंस को आप 1 से 2 दिन में बिल्कुल आराम से कंप्लीट कर सकते हैं। और साथ ही इस सफर को विश्व के सबसे खूबसूरत सफर में से 1 माना जाता है और इसीलिए हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए पहुंचते हैं। तो चलिए दोस्तों चलते हैं इस खूबसूरत लेह लद्दाख के सफर में हमारे साथ

पैंगोंग लेक –  लेह टाउन से पैंगोंग लेक का डिस्टेंस लगभग 220 किलोमीटर के आसपास है जिसके लिए आपको लगभग 5 से 6 घंटे का वक्त लगेगा और इससे आप खारदुंगला पास, बहुत ही इजीली कवर कर सकते हैं। पैंगोंग लेक, लेह लद्दाख की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है और। साथ ही यहां पर फेमस मूवी थ्री इडियट्स की शूटिंग भी हो चुकी है। तो इस लेख को वो चीज और स्पेशल। बना देती है। आप लोग पैंगोंग लेक के लिए एक रात का स्टे प्लान कर सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको बहुत से कैंपिंग ऑप्शंस भी मिल जाएंगे।

हिडन सोमवार लेक –  सोमवार लेक को विजिट करने के दो रास्ते हैं। या तो आप मनाली से लेह के रोड ट्रिप में एक जगह आती है मोरे प्लेन, जहां से आप सोमवार के लिए जा सकते हैं या फिर आप पेंगोंग से सोमवार को डायरेक्टली भी ट्रैवल कर सकते हैं जिसमें आपको माहिर टॉप क्रॉस करना पड़ेगा और इसमें आपको डिस्टेंस लगभग 361 किलोमीटर के आसपास रहेगा। समुद्री लेख एक बहुत ही खूबसूरत और एक हिडन लेख है जिस करके आपको यहां पर बहुत ही कम टूरिज्म देखने को मिलेगा। समरी लेख की सबसे खूबसूरत बात यह है कि इसके सफर में आपको यहां की नोमेडिक ट्राइब्स चांग पास देखने को मिलेंगे जो आज भी अपना जीवन बहुत ही सादगी से व्यतीत करते हैं

खारदुंग ला पास – खारदुंग ला पास, जो वर्ल्ड का सेकंड हाईएस्ट मोटरेबल रोड भी है। लेह टाउन से खारदुंगला पास का डिस्टेंस लगभग 32 किलोमीटर के आसपास है और यह जर्नी अपने आप में ही बहुत खूबसूरत और रोमांच से भरी हुई है। अगर आप मई जून के महीने या फिर गर्मियों में भी यहां पर ट्रैवल कर रहे हैं तो उस टाइम भी आपको खारदुंगला पास में 5 से 6 फुट ऊंची बर्फ की दीवारें देखने को मिल जाएंगी, जो उस वक्त में एक बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस होता है।

नुब्रा वैली – नुब्रा वैली में एंटर कर जाएंगे और नुब्रा वैली में सबसे पहली जगह जिसे आप कवर कर सकते हैं वो है  मॉनेस्ट्री, जिसकी मॉनेस्ट्री नुब्रा वैली के जिसकी विलेज में लोकेटेड है और इस मॉनेस्ट्री की सबसे खास बात यह है कि आपको यहां पर  बुद्ध की 32 मीटर ऊंची मूर्ति देखने को मिलेगी और इस जगह से आपको पूरी नुब्रा वैली के बहुत ही शानदार व्यू देखने को मिलेंगे।

सुंदर विलेज – वही आगे बढ़ते ही सुंदर विलेज को एक्सप्लोर कर सकते हैं जो नुब्रा वैली के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है और इसे और खूबसूरत बनाते हैं यहां के ब्यूटीफुल सैंड ड्यून्स,(रेगिस्तान) जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। लेह लद्दाख यानी कि शीत मरुस्थल में आपको यहां पर सैंड(रेगिस्तान) भी देखने को मिल जाएंगे और साथ ही आपको यहां देखने को मिलेंगे डबल हम कैमल जिन्हें प्री इंडिपेंडेंस अफगानिस्तान से यहां लाया गया था और उसके बाद यह यहां पर बहुत ही मेजर अट्रैक्शन साइट बने हैं टूरिस्ट के लिए। तो अगर आप लेह लद्दाख का रोड ट्रिप प्लान करें तो आप नुब्रा में डबल हम कैमल राइड को मिस ना करें और आप सेम डे यहां पर स्टे भी ले सकते हैं या फिर एक दो दिन रुक भी सकते हैं।

Place to Visit in Ladakh 2025
Place to Visit in Ladakh 2025

आप लेह टाउन के आसपास कौन कौन सी जगहें घूम सकते हैं।

तो अगर हम बात कर करें लेह टाउन में, तो लेह टाउन में ,लेह का माल रोड, एक बहुत ही प्रीमियम जगह है जिसे आप कभी स्किप नहीं कर सकते तो वह तो आपको कवर करना ही होगा

लेह पैलेस – जहां से आपको पूरे लेह टाउन के बहुत ही शानदार व्यू देखने को मिलेंगे।

माल रोड – माल रोड से लेह पैलेस के लिए आपको आधे घंटे का वक्त लगेगा जिसे आप इजीली वॉक करके कवर कर सकते हैं। लेह पैलेस को एक्सप्लोर करने के साथ – साथ आप यहां का लोकल म्यूजियम भी कवर कर सकते हैं |

सीमो गोम्पा – लेह पैलेस से 10 15 मिनट की और वॉक पर आपको खूबसूरत सीमो गोम्पा देखने को मिलेगा ,जो कि बहुत ही शानदार जगह है। तो जिसे आप कभी भी स्किप ना करें।

मोनेस्ट्री थिकसे-  लेह लद्दाख की सबसे बड़ी और खूबसूरत मोनेस्ट्री में से एक है और इसे पूरा घूमने के लिए आपको लगभग 2 से 3 घंटे तो लग ही जाएंगे। इस मोनेस्ट्री में आपको सही मायनो में लद्दाखी और तिब्बती आर्किटेक्चर की एक झलक देखने को मिलेगी। और अगर आप भी एक ऐसे इंसान हैं जिसको पुरानी और ऐतिहासिक बिल्डिंग्स पसंद है तो यह जगह आपके लिए एक परफेक्ट जगह होने वाली है

SONY DSC

शांति स्तूप – शांति स्तूप लेह टाउनशिप बिल्कुल थोड़े ही डिस्टेंस पर लोकेटेड है तो आप इस जगह को लेह टाउनशिप वॉक करके भी इजीली कवर कर सकते हैं।  अगर आप शांति स्तूप आने का सोचें तो आप ट्राई करें कि आप इस जगह को शाम के आसपास ही विजिट करें जब सनसेट का टाइम होता है क्योंकि यहां से लेह लद्दाख का सबसे खूबसूरत सनसेट देखने को मिलता है।

मैग्नेटिक हिल – यहां पर गाड़ियां आपके ऊपर की तरफ चढ़ती हुई दिखाई देंगे यानी कोई भी वस्तु अगर आप इस रोड पर रखते हैं तो वह ऊपर की तरफ ऑटोमेटिक चढ़ती चली जाएगी जैसे कि मानो वह ढलान हूं लोगों का मानना है कि यह रोड मानव देव शक्ति हो जो कि यहां के पुराने लोगों की मान्यता है लेकिन साइंस इस गुरुत्वाकर्षण मानती है

यह एक्सपीरियंस आप खुद भी कर सकते हैं यदि आप बाइक कर या पानी की बोतल यहां पर रख दे तो इस रोड पर यह सारी चीज है ऊपर की चढ़ने पर जाती हुई दिखाई देंगे

गुरुद्वारा श्री पत्थर साहिब – जिससे आप मैग्नेटिक हिल के रास्ते में ही कवर कर सकते हैं और वहां पर आप माथा जरूर ठेके क्योंकि यह बहुत ही पवित्र जगह है क्योंकि वह बहुत ही पवित्र जगह है।

intrest in travel Blog

Leave a Comment