Jibhi Places To Visit 2025

Jibhi Places To Visit 2025

हिमाचल प्रदेश में JIBHI, सिर्फ हिमाचल प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे इंडिया के टॉप ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है और यह भी लोकेटेड है हिमाचल प्रदेश के कुल्लू डिस्ट्रिक्ट में |

इन सभी लोकेशंस को आप अपनी बकेट लिस्ट में रख सकते हैं और जब भी आप जी भी आएं तो 2 से 3 दिन के टाइम में आप इन सभी लोकेशंस को कवर कर सकते हैं।

JIBHI एक ऐसी डेस्टिनेशन है जिसे वो लोग अपनी वेकेशन के लिए चूज कर सकते हैं जो कि सिटी लाइफ की हलचल से दूर, एक शांत और ऑफबीट एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं।

JIBHI मैं आपको बहुत सारी लग्जरी तो देखने को नहीं मिलेगी, मगर आपके यहां पर बेसिक फैसिलिटी मिल जाएगी क्योंकि पहाड़ों पर लग्जरी ढूंढना अपने आप में ही एक बेवकूफी होती है यदि आपके पास भरपूर बजट है तो भी आपके गांव में लग्जरी नहीं मिल सकती है

जीभी कैसे जाएं CLICK HERE
सबसे पहले बात कर लेते हैं JIBHI की  लोकेशन के बारे में तो चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर और टनल के पास से एक डायवर्जन लेकर लगभग डेढ़ से दो घंटे ड्राइव करने के बाद आप JIBHI पहुंच सकते हैं।

क्योंकि अटल टनल के करीब और ऊंचाई पर होने के कारण यहां पर हमेशा ही ठंड होती है, यदि आप गर्मियों के दिन में आते हैं तो, मार्च से May तक यहां आपको एक शानदार मौसम देखने को मिलेगा

और यदि आप ठंड और सर्दियों के दिनों में आते हैं तो यहां आपको बर्फ भी देखने को मिलेगी यह पूरी velly बर्फ की चादर से ढकी होती है

Jibhi Waterfall – Jibhi Waterfall, जीबी मार्केट से लगभग 15 मिनट के वॉकिंग डिस्टेंस पर लोकेटेड है और अगर आप अपनी गाड़ी जीबी वॉटरफॉल के नजदीक पार्क कर रहे हैं, तो वहां से लगभग पाँच मिनट्स के वॉकिंग डिस्टेंस पर आप जीबी वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं। जीबी वॉटरफॉल और उसके आसपास का एरिया काफी अच्छे से मेंटेन है और जीबी वॉटरफॉल का पिक्चर लैंडस्केप और बहता हुए पानी की आवाज आपके मूड को फ्रेश करने के लिए काफी है और यह चीज जीबी वॉटरफॉल को एक शानदार और बेस्ट विजेटेड प्लेस बनती है

Jibhi Places To Visit
Jibhi Places To Visit

 

Jalori Pass- जलोड़ी पास जीबी से लगभग 12 किलोमीटर के डिस्टेंस पर लोकेटेड है और जलोड़ी पास की मेंस एलिवेशन लगभग 10 थाउजेंड हंड्रेड फीट है। जलोड़ी पास के टॉप पर महाकाली का एक बहुत ही खूबसूरत मंदिर भी है जिसे आप जरूर विजिट करें। जलोड़ी पास बहुत से खूबसूरत शॉर्ट ट्रेक्स का बेस प्वाइंट भी है तो जलोड़ी पास को विजिट करने के बाद, जो अगली लोकेशन आप विजिट कर सकते हैं वो है

Jalori Pass
Jalori Pass

 

सिविक लेक –  सिविक लेक ,जलोड़ी पास से सिविक लेक का पाँच किलोमीटर का ट्रेक एक आसान ट्रेक है जिसे आप फॉरेस्ट हाइक भी बोल सकते हैं। क्योंकि छोटी मोटी चढ़ाई और उतराई को छोड़कर इसका मैक्सिमम रास्ता एक स्ट्रैट रोड है। सिविक  से लेख के ट्रैक के लिए आपको लगभग दो घंटे लगेंगे और दो घंटे पैदल चलने के बाद जब आप इस खूबसूरत लोकेशन पर पहुंचेंगे तो आपको आपका पैदल चलना टोटली जस्टिफाइड लगेगा।

यहां पर एक चिड़िया होती है जो इस लेख को साफ सुथरा रखने का काम करती है। तो यहां पर अगर एक पेड़ का पत्ता भी आकर गिर जाए तो यह चिड़िया इस पत्ते को उठाकर ले जाती है और आपको देखने को मिलता है सिविक लेक का क्रिस्टल क्लियर वाटर।

सिविक लेक  के किनारे पर बूढ़ी नागिन देवी का मंदिर भी है और सिविक लेक को बूढ़ी नागिन जी का पवित्र स्थल माना जाता है। जलोड़ी पास की एक ओर से रास्ता जाता है सरल से लेख के लिए तो दूसरी ओर से रास्ता जाता है रंगपुर गढ़ के लिए। जो अगली लोकेशन आप विजिट कर सकते हैं वो है

Jalori Pass
Jalori Pass

 

राघोपुर Fort – राघोपुर गढ़ फेमस है। यहां की एक शानदार नजारे आपकी जिंदगी और आपका वक्त को रोक देंगे मानो आपको ऐसा लगेगा कि आप नेचर से इतना करीब हो गए हैं कि यह वक्त रक्सा जाए

राघोपुर Fort
राघोपुर Fort

 

राघोपुर फोर्ट से कुछ देर वॉक करने के बाद दो और बहुत खूबसूरत लोकेशंस हैं, जिनमें से पहली लोकेशन है राघोपुर लेक।

राघोपुर लेक- घने जंगलों और पहाड़ों पर उगी हुई घासो को देखकर आपको ऐसा महसूस होगा कि जैसे मानो आप किसी पिक्चर को देख रहे हैं यहां आपको लोकल लोगों का रहन-सहन भी देखने को मिलेगा राघोपुर लेक से कुछ मिनट और पैदल चलने के बाद आप एक और खूबसूरत लोकेशन पर पहुंच जाएंगे, जिसका नाम है पांडु रोपा।

पांडु रोपा – पांडु रोपा की यह मान्यता है कि यहां पर पांडवों द्वारा लगाया गया धान कभी नहीं पकता और यह हमेशा हरा ही रहता है। यहां के मार्ग पर जब आप चलेंगे तो आपको किसी स्पंजी चीज(फॉर्म) पर चलने का अहसास होगा और यह एक्सपीरियंस अपने आप में एक बहुत ही खूबसूरत एक्सपीरियंस है।

पांडु रोपा
पांडु रोपा

बाहु विलेज –  बाहु लेक, बाहु, विलेज जीभी से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर लोकेटेड है। बाहु लेक के पास तक आप अपनी गाड़ी लेकर आ सकते हैं और यहीं पर अपनी गाड़ी पार्क करने के बाद आप और भी खूबसूरत लोकेशंस को एक्सप्लोर कर सकते हैं। बाहु लेक एक बहुत ही अमेजिंग सनसेट पॉइंट भी है। बाहु लेक से लगभग एक घंटा फॉरेस्‍ट हाइक करने के बाद आप अगली लोकेशन विजिट कर सकते हैं वो है बालू नाग टेम्पल।

बाहु विलेज
बाहु विलेज

 

बालू नाग टेम्पल – बालू नाग टेम्पल ,बालू नाग जी का प्राचीन मंदिर देवदार के घने पेड़ों के बीच में बसा है और यहाँ का लैंडस्केप आपको किसी वॉलपेपर से कम नहीं लगेगा। बालू, से बालू नाग तक का पैदल रास्ता एक स्ट्रेट रोड ही है। तो अगर आपको ज्यादा चलने की आदत भी नहीं है तो भी आप इस लोकेशन पर इजीली पहुँच सकते हैं। अगली लोकेशन जो आप जीभी के पास विजिट कर सकते हैं वो है श्रृंगी ऋषि टेम्पल

बालू नाग टेम्पल
बालू नाग टेम्पल

 

श्रृंगी ऋषि टेम्पल – श्रृंगी ऋषि टेम्पल से लगभग नौ किलोमीटर के डिस्टेंस पर लोकेटेड है। श्रृंगी ऋषि जी पूरी कुल्लू घाटी के प्रमुख 18 देवताओं में से एक हैं और पूरे घाटी के लोगों की इनमें बहुत मान्यता है। श्रृंगी ऋषि जी के मंदिर से कुछ दूरी पर ही स्थित है चन्नी कोठी

श्रृंगी ऋषि टेम्पल
श्रृंगी ऋषि टेम्पल

चन्नी कोठी – चन्नी कोठीका नाम ऐसा इसलिए है क्योंकि यह चन्नी नाम के गांव में लोकेटेड है और चन्नी कोठी को श्रृंगी ऋषि जी महाराज की तपोस्थली भी माना जाता है। चन्नी कोठी की कंस्ट्रक्शन लगभग 1500 शून्य साल पहले की गई थी और लगभग 100 फीट ऊंचे स्ट्रक्चर की कंस्ट्रक्शन सिर्फ पत्थर और लकड़ी का इस्तेमाल करके की गई है तो आप जब भी आए तो इस अमेजिंग मास्टरपीस स्ट्रक्चर को भी जरूर विजिट करें।

चन्नी कोठी
चन्नी कोठी

 

intrest in travel Blog

Leave a Comment