Places to Visit in Darjeeling 2025

Places to Visit in Darjeeling 2025

हम अक्सर आपको भारत की सबसे खूबसूरत जगहों के सफर पर लेकर चलते हैं तो एक ऐसे ही खूबसूरत जगह के सफर पर आज हम आपको लेकर चलेंगे जिसे पश्चिम बंगाल का रतन भी कहा जाता है और पहाड़ों की रानी भी जिसका नाम है दार्जिलिंग, चाय के बागानों से लेकर हिमालय की अद्भुत वादियों तक हर चीज में बसा है  यहां का अनोखा आकर्षण और हां दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन जो घुमावदार पहाड़ों के बीच से गुजरती है और आपको एक ऐसा अनुभव देगी जिसे अब आप कभी भी भूल नहीं पाएंगे
तो चलिए दोस्तों चलते हैं इस खूबसूरत सफर में हमारे साथ और आज हम आपको दार्जिलिंग की वो 10 खूबसूरत जगहें बताएंगे जिन्हें आप अपने  डार्लिंग ट्रिप में Cover कर सकते हैं
बौद्ध मंदिर – बौद्ध मंदिर यानी कि बुद्धिस्ट टेंपल यह जगह अपनी शांति और आध्यात्मिकता ऊर्जा के लिए प्रसिद्ध है और अगर हम बात करें दार्जिलिंग के बौद्ध मंदिरों की तो यहां का इतिहास भी गहरा और समृत है 19वीं सदी में तिब्बती शरणार्थियों के आगमन के साथ यहां बौद्ध धर्म की जड़ें मजबूत हो गई
Places to Visit in Darjeeling 2025
Places to Visit in Darjeeling 2025
टजन रॉक – टजन रॉक जो कि एक यहां पर लोकप्रिय पर्यटन स्थल है इस चट्टान का नाम तेंजिन नोर्गे के नाम पर रखा गया है जो माउंट एवरेस्ट को पहली बार सर एडमंड हिलरी के साथ 1953 में फतेह करने वाले प्रसिद्ध पवर होती थे यहां आपको एक प्राकृतिक चट्टान पर चढ़ाई करने का अनुभव मिलेगा और इसी चट्टान से टेंज नोर्गे ने भी अपनी ट्रेनिंग स्टार्ट की थी
चाय बागान –  दार्जिलिंग के चाय के बागान दुनिया भर में अपनी चाय के लिए प्रसिद्ध है और अगर आप बहुत सी पे आप चाय की टेस्टिंग और अपने घर के लिए चाय खरीद सकते हैं
तिब्बतियन रिफ्यूजी कैंप – तिब्बतियन रिफ्यूजी कैंप तिब्बतियन रिफ्यूजी कैंप को 1959 में स्थापित किया गया था यह शिविर तिब्बती समुदाय के सांस्कृतिक और पारंपारिक जीवन को संजोए हुए हैं यहां आने पर आपको तिब्बती कारीगिरी बुनाई डिजाइंस और आर्किटेक्चर देखने को मिलेगा और दासली की सबसे खास बात यह है कि जो लोकल अट्रैक्शन साइट्स है वह सभी आसपास में ही लोकेटेड है
Places to Visit in Darjeeling
Places to Visit in Darjeeling
जूलॉजिकल पार्क – जूलॉजिकल पार्क तो दोस्तों अगर आप दार्जिलिंग का ट्रिप अपने बच्चों के साथ प्लान कर रहे हैं तो यह जगह में उनको सबसे ज्यादा मजा आने वाला है क्योंकि यहां पर वह बहुत से जानव को देख पाएंगे 80 हेक्टेयर में फैले इस जूलॉजिकल पार्क में आपको बहुत से हिमालयन पशु पक्षी देखने को मिलेंगे
दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन –  दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन जिसे दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे भी कहा जाता है एक विश्व धरोहर स्थल है और दार्जिलिंग की पहचान का अभिन्न हिस्सा है 18815 से गुजरते हुए आपको दार्जिलिंग के चाय के बागानों और पहाड़ियों के खूबसूरत नजारे दिखाती है और आपको आज भी यहां पे स्टीम इंजन जो कि कोयले से जल के भाप से इंजन को चलाते थे वो वाले इंजन देखने को मिलते हैं जिनका अनुभव बहुत ही अल लग रहता है और इस टॉय ट्रेन के बारे में एक और खास बात यह है कि जब आप दार्जिलिंग स्टेशन से इसका सफर शुरू करेंगे तो जिस रास्ते से यह आपको लेकर जाएगी आपको अपने दाएं और बाएं तरफ दोनों ही तरफ गाड़ियां देखने को मिलती हैं जो ट्रेन के आने पर रुक जाती है और आधे रास्ते में ट्रेन तो रोड के बीच से गुजरती है जो कि एक बहुत ही अलग एक्सपीरियंस रहता है
माल रोड – माल रोड पहुंच जाएंगे जो इस शहर का दिल और मुख्य खरीदारी का केंद्र है दार्जिलिंग के माल रोड में आपको बहुत ही खूबसूरत बेकरीज और कॉफी शॉप्स देखने को मिलेंगी तो अपने टॉय ट्रेन एक्सपीरियंस के बाद यहां पर कुछ कॉफी और कुछ खाने को जरूर ट्राई करें यहां की ठंडी हवा और खूबसूरत दृश्य पर्यटकों को स्थानीय निवासियों को समान रूप से आकर्षित करते हैं माल रोड पर स्थित इतिहासिक इमारतें जैसे कि दार्जिलिंग क्लब शहर की ब्रिटिश काल की धरोहर को जीवंत करती हैं यहां पर आप स्ट्रीट फूड दाजिलिंग की फाइनेल सुवारी और बुक्स खरीदने का अनुभव कर सकते हैं मालरोड के सेंटर से चारों दिशाओं में एक एक रास्ता जाता है जिन्ही में से एक रास्ते पे न्यू महाकाल मार्केट है जिससे आप लोग घूम सकते हैं
माल रोड को घूमने का अनुभव दिन को और शाम को बहुत ही अलग है अगर आप शाम को इस जगह को घूमते हैं तो यहां पे कोसी क्लब में नाइट म्यूजिक को जरूर एक्सपीरियंस करें वह आपको एक बहुत ही अच्छा अनुभव होने वाला है
महाकाल मंदिर – महाकाल मंदिर एक पर्वत पर स्थित है जिसके कारण आपको यहां के लिए 5 मिनट का वॉक भी करना पड़ेगा और इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यहां पे हिंदू और बौद्ध दोनों धर्मों के अनवाई पूजा करते हैं और साथ ही यहां पे दोनों धर्मों के पंडित भी एक साथ बैठते हैं तो यह मंदिर आपको बहुत ही खूबसूरत लगने वाला है अगली जगह जिसे आप दार्जिलिंग में कवर कर सकते हैं
सेंट एंड्रूस चर्च  – सेंट एंड्रूस चर्च जो कि माल रोड से लगभग 5 मिनट के वॉकिंग डिस्टेंस प ही सिचुएटेड है 1843 में बनाया गया यह चर्च गोथिक शैली से बनाया गया है और यहां पर आपको बहुत ही शांतिपूर्ण बैठने का अनुभव मिलेगा और अगर हम सही माइनों में कहें तो आज भी यह चर्च दार्जिलिंग की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रोवर का एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण हिस्सा है
घूम रेलवे स्टेशन दार्जिलिंग – घूम रेलवे स्टेशन दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का सबसे ऊंचा स्टेशन होने के साथ-साथ यह दुनिया के सब सबसे ऊंची स्टेशनों की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है 18815 व्यू पॉइंट दार्जिलिंग जो कि यहां की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक है
पाइन Tree – के पेड़ों से घिरी हुई यह जगह मैं आपको बहुत ही बड़े-बड़े पाइन के पेड़ देखने को मिलते हैं और अगर आप शांति के दो पल काटना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट रहेगी
मिरिक – मिरिक की तरफ निकल जाना है और वहां पर आपको अपने ट्रिप की सबसे प्यारा एक्सपीरियंस करने को मिलेगा मिरिक की सबसे खास बात यह है कि यहां से आपको नेपाल बॉर्डर देखने को मिलता है और साथ ही आप यहां पे अपने आधार कार्ड को लगा के नेपाल बॉर्डर के अंदर तक नेपाल का गांव भी देख के आ सकते हैं यहां पर आप आप दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और भौगोलिक विविधता का अद्भुत मेल देख सकते हैं और साथ ही कुछ चीजें आपको ऐसी देखने को मिलेंगी जो आपको सिर्फ नेपाल में ही देखने को मिलेंगी यहां पर आप टैक्सी वालों को 800 से 000 देके चार से पांच साइट सींग प्लेसेस जो कि नेपाल के अंदर रहते हैं उन्हें भी कवर कर सकते हैं जिनमें से टी गार्डन और यह बुद्धा स्टैचू भी शामिल है और साथ ही यहां की लोकल मार्केट से आप कुछ नेपाली चीजें भी खरीद सकते हैं और आखिरी जगह जिससे आप कवर कर सकते हैं दशिंग के ट्रिप पे वह है मिरिक जहां पर आपको बहुत ही सुंदर गांव देखने को मिलेगा
लेक – और एक बहुत ही बड़ा पार्क भी देखने को मिलता है और लेक में आप बोटिंग एक्सपीरियंस और साथ में घुर सवारी आसपास कर सकते हैं
Basatia loop – बतासिया लूप और मोस्ट पॉपुलर तब हो जाती है जब यहां पर ट्रेन आती है ट्रेन की टाइमिंग क्या होती है वो मैं बता देता हूं सुबह 9:00 से 12 के बीच में जब आप आएंगे तो यहां पर आपको ये टॉय ट्रेन जाते हुए भी दिख जाएगी और जब ये जाते हुए यहां से पास होती है ना तो भाई अलग ही व्यू होता है और बहुत खूबसूरत लगता है तो यहां पर आप आए 50 की एंट्री फीस है और जब आप यह ट्रेन ऐसे पास होते हुए देख लेते हैं तो पूरी तरह से वसूल हो जाती है बतासिया लूप में हमारे देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मेमोरियल भी बनाया गया है
टाइगर हिल – सनराइज टाइगर हिल पर और क्यों इतनी रात को इतना थोड़ा नींद खराब करके लोग जाते हैं दाजिलिंग के चौक बाजार से ही टाइगर हिल की दूरी लगभग 15 किमी है जिस पर प्राइवेट कार्स केवल परमिट के साथ ही अलाउ हु वहीं स्कूटी सुबह 9 बजे से 4 बजे के बीच ही अलाव है तो आपके लिए कमर्शियल व्हीकल से ही जाना सबसे बेस्ट ऑप्शन है सारे टूरिस्ट सुबह-सुबह ही यहां पहुंचते हैं तो थोड़ा ट्रैफिक का भी सामना करना पड़ता है टाइगर हिल अगर मतलब ऐसी क्या बात है जो यहां पर लोग खींचे चले आते हैं अ यहां का सनराइज जिसको देखने के लिए 3:30 बजे रात ही लोग निकल पड़ते हैं और यहां की भीड़ देख के मतलब इमेजिन नहीं कर सकते हैं कि इतनी भीड़ सुबह-सुबह आपको यहां पर देखने को मिल सकती है
रॉक गार्डन – चौक बाजार से रॉक गार्डन की दूरी केवल 7 किलोमीटर है जिसके रास्ते ज्यादातर जगहों पर खराब है और ढलान से भरे [संगीत] हैं यहां पहुंचने के बाद आपको 20 देकर एंट्री मिलती है शुरुआत में ही वाटरफॉल को मारते हुए मैं ऊपर की तरफ चल पड़ा था और जैसे जैसे कदम बढ़े सबसे ऊपर से गिरते हुए एक ही वाटर फॉल के ढेरो रूप देखने को मिल गए मात्र 20 देकर आपकी रॉक गार्डन में एंट्री हो जाती है और यहां प जब आप आते हो तो बड़े-बड़े रॉक्स दिखेंगे और उनके ऊपर से बहता हुआ ये झरना पीछे आपको दिख रहा होगा साफ ऐसा कुछ है रॉक गार्डन और एक फ्लोर आप नहीं कहोगे मैं इसको कहूंगा कि दो से तीन फ्लोर में ये बांटा गया है  हर तरफ आपको जो वाटरफॉल के अलग-अलग व्यूज होते हैं वो यहां पर देखने को मिलते हैं बहुत वर्क फुल प्लेस है और दार्जिलिंग से थोड़ा सा हट के ये हो जाती है मतलब है तो दार्जिलिंग में ही बट आपको लगभग 10 किमी एक अलग एरिया में आना पड़ता है और फिर आप यहां पे पहुंच जाते हो यहां तक आने के लिए अलग से खर्च करने पड़ेंगे
Total Budget for Couple 14000/-
Total Budget for BUDGET TOUR 3500 to 4000/-

intrest in travel Blog

Leave a Comment