Tourist Places in Nainital
आज हम खूबसूरत हिल स्टेशन नैनीताल को एक्सप्लोर करेंगे समुद्र तल से औसतन 2100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है नैनीताल में आपको बहुत सारी खूबसूरत झीलों, हिमालय पर्वत श्रृंखला ,के बहुत ऊंचे -ऊंचे पहाड़ों और कुदरती नजारों का जो मनमोहक दृश्य का कॉमिनेशन देखने को मिलता है वह नैनीताल को छुट्टियां बिताने के लिए एक परफेक्ट जगह बना देता है
Nainital kaise jaye..
आप नैनीताल कैसे पहुंच सकते हैं तो अगर आप रोड से नैनीताल आना चाहते हैं तो आपको दिल्ली से लगभग 325 किमी का सफर तय करना पड़ेगा जिसके लिए आपको लगभग 7 घंटे का टाइम लग जाएगा और अगर आप भारत के किसी भी कोने से बाय ट्रेन नैनीताल पहुंचना चाहते हैं तो उसके लिए आप काठगोदाम रेलवे स्टेशन आ सकते हैं जो कि नैनीताल से 35 किमी की दूरी पर स्थित है और साथ ही अगर आप बाय एयर नैनीताल पहुंचना चाहते हैं तो आप आ सकते हैं पंतनगर हवाई अड्डे में जो कि नैनीताल से 70 किमी की दूरी पर स्थित है
Kathkodam to Nainital Shred Taxi 150/- Per/person
Cab – 1000/-
Government Bus 90/-
Nainital Bus Stand MAP LINK – CLICK HERE
Tourist Places in Nainital (नैनीताल में घूमने की जगह….
नैनीताल में घूमने वाली सभी प्रमुख जगहों के बारे में तो नैनीताल में आप जो सबसे पहली जगह एक्सप्लोर कर सकते हैं वह है नैनीताल का खूबसूरत मॉल रोड वैसे तो आप लोगों ने बहुत से खूबसूरत हिल स्टेशंस के मॉल रोड्स को एक्सप्लोर किया होगा, जैसे -कि मसूरी ,मनाली या शिमला मॉल रोड , लेकिन जो चीज नैनीताल मॉल रोड को बेहद खास बनाती है वह है इसकी लोकेशन नैनीताल मॉल रोड नैनी लेक के किनारे पर बसा है जो इसे बहुत ही खूबसूरत वाइब देती है मॉल रोड को आप नैनीताल का सिटी सेंटर भी मान सकते हैं अरे वह वह वह वह बैट बैड बॉल नहीं खेलोगे क्या नैनीताल मॉल रोड पर आपको सभी प्रकार की दुकानों और कैफेस की बहुत अच्छी वैरायटी देखने को मिलेगी जब भी आप नैनीताल आए तो आप अपनी शाम को नैनीताल के मॉल रोड पर स्पेंड कर सकते हैं
Rent Bike and Scotty
यदि आप कपल है या फ्रेंड के साथ नैनीताल आए हुए हैं तो सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा बाय किया स्कूटी रेंट करने का क्योंकि यहां की घूमने वाली जगह 5 से 10 किलोमीटर के रेडियस में ही है तो आप बहुत ही आराम से जहां चाहे वहां रुक करके फोटो भी क्लिक कर सकते हैं और बाइक या स्कूटी होने से आप बहुत आराम से घूम सकते हैं
Bike Rent – 800-1200/-
Scotty Rent – 500-900/-
1-Naini Lekh ..
शाम के समय में नैनीताल मॉल रोड काफी हैपनिंग रहता है और साथ ही नैनीताल की जो सिटी लाइट्स की रिफ्लेक्शन आपको नैनी लेक में देखने को मिलेगी वो एक आंखों को बहुत ही सुकून भरा एक्सपीरियंस देती है तो नैनीताल मॉल रोड को एक्सप्लोर करने के बाद आप नैनीताल में जो अगली जगह घूम सकते हैं वह है नैनी लेक नैनी लेक का एक्सपीरियंस आप यहां पर बोटिंग करके ले सकते हैं नैनी लेक लगभग 120 एकड़ में फैली हुई एक नेचुरल फ्रेश वाटर लेक है नैनीताल झील में आपको शिकारा स्टाइल बोट्स में बोटिंग का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जिसके लिए आपको पूरी झील का चक्कर काटने के लिए का चार्ज 150/- देना पड़ेगा नैनीताल शहर के सबसे खूबसूरत नजारे आपको नैनी झील में बोटिंग करते हुए देख सकते हैं
2-Uttrakhand Lok Bhawan
वह है नैनीताल में स्थित उत्तराखंड राजभवन, लोकल नैनीताल को आप प्राइवेट कार या टैक्सी में तो एक्सप्लोर कर ही सकते हैं सिटी सेंटर से 2 किमी की दूरी पर स्थित है राजभवन और लगभग 125 साल पुराना स्कॉटिश कासल सा दिखने वाला यह स्ट्रक्चर उत्तराखंड के नरेल गवर्नर का समर रिट्रीट है लगभग 220 एकड़ में फैला हुआ यह गोथिक स्टाइल में बना हुआ उत्तराखंड का राजभवन विजिटर्स के लिए भी ओपन है और 50/- का नॉमिनल टिकट लेकर आप इस बिल्डिंग को अंदर से भी एक्सप्लोर कर सकते हैं आप यहां पर बहुत सारी पिक्चर्स भी क्लिक कर सकते हैं नैनीताल में स्थित राज भवन के नजदीक ही आपको सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च भी देखने को मिल जाएगा तो अगर आप अपना समय निकालकर गवर्नर हाउस को घूमने आए हैं तो उसके साथ ही लोकेटेड आप सेंट फ्रांसिस चर्च को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं तो ताल में जो आप अगली जगह एक्सप्लोर कर सकते हैं
3-Naini Mata Mandir
नैनी लेक के किनारे पर स्थित नैना माता का भव्य और खूबसूरत मंदिर नैना माता मंदिर पूरे भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक भव्य मंदिर है नैना देवी मंदिर नैनी झील के उत्तरी छोर पर स्थित है यहां पर सती माता के शक्ति रूप की पूजा की जाती है इस मंदिर में दो नेत्र भी हैं जो नैना देवी की शक्ति को दर्शाते हैं नैनी झील के बारे में यह मा जाता है कि जब शिव सती के मृत देह को लेकर कैलाश पर्वत जा रहे थे तब जहां-जहां उनके शरीर के अंग गिरे वहां वहां शक्ति पीठों की स्थापना हुई नैनी झील के स्थान पर देवी सती के नेत्र गिरे थे तो मां नैना देवी के भव्य मंदिर के दर्शन कर सकते हैं
4-Nainital Zoo
नैनीताल में जो अगली जगह एक्सप्लोर कर सकते हैं वह है नैनीताल जू नैनीताल जू आपको नैनीताल मल रोड के नजदीक ही देखने को मिल जाएगा नैनीताल जू में पहुंचने के लिए आपको नैनीताल मॉल रोड से शेयर टैक्सी जोकि आपको एक किलोमीटर ऊपर चढ़ाई पर ले जाती है और 50/- रुपए का इसका फेर होता है और गलती से भी आप यहां पैदल जाने की कोशिश मत करिएगा
क्योंकि 1 किलोमीटर होने की वजह से आपको लगेगा कि यह बगल में है लेकिन यह इतनी चढ़ाई पर है कि आपकी हालत खराब हो जाएगी
और जब आप जू में पहुंचते हैं तो वहां पर
Ticket -50/-
Children ticket – 20/-
नैनीताल जू जिसे जीबी पंथ हाई एल्टीट्यूड जू नाम से भी जाना जाता है यह काफी वेल मेंटेन जू है नैनीताल जू भारत का पहले ऐसा जू है जो पहाड़ों की ऊंचाई पर बना हुआ है और इसकी खास बात यह है की जगह कम होने के कारण जानवरों के सभी कैग को बहुत नजदीक नजदीक बनाया गया है और सभी जानवरों को आप बहुत नजदीक से देख सकते हैं जो की अनुमान बाकी चिड़ियाघरों में ऐसा नहीं होता है
यहां आपको बहुत से वाइल्ड एनिमल्स को नजदीक से देखने का मौका मिल जाएगा जैसे कि रॉयल बंगाल टाइगर हिमालयन बियर, रेड पांडा, लेपर्ड और बहुत से बर्ड्स की वैराइटीज भी आपको देखने को मिल जाएंगी, नैनीताल जू एक प्रॉपर्ली मेंटेन जू है जिसमें आपको जानवरों की काफी ज्यादा संख्या देखने को मिलेगी और इन सभी जानवरों के दर्शन आप काफी क्लोज कर सकते हैं जो आप में एक अलग प्रकार का रोमांच जरूर पैदा करेगा नैनीताल जू की लोकेशन एक ऐसी लोकेशन है कि अगर आप यहां पर अपना टाइम स्पेंड करते हैं तो वह वर्थ रहेगा
10 Point इन नैनीताल
नैनीताल में 10 ऐसे बिंदु है जो किया कर बुक करके कर करते हैं क्योंकि यह पॉइंट्स बिलकुल खड़ी चढ़ाई पर है तो यहां बड़ी गाड़ी या अपनी गाड़ी ले जाने की कोशिश कभी मत करिएगा यहां ऑटो या मारुति 800 के अलावा दूसरी कोई गाड़ियां नहीं जाती
Car Rent for 10 point Rate – 1000- 1200/-
1-स्नोव्यू पॉइंट नैनीताल में मैनी ताल से चलने वाला रोपवे आपको स्नोव्यू पॉइंट पर लेकर जाएगा रोपवे के लिए आपको एक पर्सन के ₹ 350 चार्ज देने पड़ेंगे जो कि आने और जाने दोनों के होंगे स्नोव्यू पॉइंट टॉप से आपको नी ताल का बहुत खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा तो स्नोव्यू पॉइंट को विजिट करके और अपनी रोपवे की जर्नी को एंजॉय करके
2-चाइना पीक या जिसे नैना पीक नाम से भी जाना जाता है नैना पीक के लिए आपको नैनीताल से 6 किलोमीटर दूर ड्राइव करना पड़ेगा और उसके बाद 3 किलोमीटर ट्रैक करना पड़ेगा नैना पीक से आपको पूरे कुमाऊ रीजन के बहुत खूबसूरत नजारे दिखने वाले हैं
3-नैना देवी हिमालयन बर्ड कंजर्वेशन रिजर्व में ड्राइव करते हुए पंगोत्र में एक्सप्लोर कर सकते हैं कई बत पीक टूरी सीजन में नैनीताल थोड़ा ज्यादा क्राउडेड हो जाता है अगर आप शहर की भीड़भाड़ से दूर नैनीताल की पहाड़ियों का शांति में नजारा लेना चाहते हैं तो आप पंगोत्र से दूर नैनीताल का एक काफी लग्जरी स्टे ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा जिसका नाम है रूफ टॉप कॉटेजेस पंगोत्र पहाड़ों में मौसम बदलते देर नहीं लगती यह चीज आप विटनेस करेंगे जब आप रूफ टॉप कॉटेजेस में स्टे करेंगे रूफ टॉप कॉटेजेस की लोकेशन इतनी खूबसूरत है कि जब आप यहां पर स्टे करेंगे तो आपका मन करेगा कि आप सिर्फ एक दिन यहां पर ना रुके बल्कि दो या तीन दिन यहां पर आप कम से कम स्पेंड करें रूफ टॉप कॉटेजेस में आपको ट्रू सेंस में एक लगजरी स्टे एक्सपी यस करने का मौका मिलेगा चाहे बात यहां के वुडन कॉटेजेस की की जाए या फिर यहां के लग्जरी रेस्टोरेंट की जिसमें बहुत ही डिलीशियस फूड सर्व किया जाता है रूफ टॉप कॉटेजेस में आपको पहाड़ी स्टाइल की हॉस्पिटैलिटी देखने को मिलेगी जो आपके नैनीताल के ट्रिप को और भी मेमोरेबल बना देगा रूफ टॉप कॉटेजेस में आपको सूट रूम्स और डुप्लेक्स रूम्स के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे
नैनीताल को लेक डिस्ट्रिक्ट के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि नैनीताल में आपको नैनी लेक के अलावा और भी बहुत सी खूबसूरत लेक्स को एक्सप्लोर करने का मौका मिल जाता है तो पंगोत्र में जो अगली जगह एक्सप्लोर कर सकते हैं उसका नाम है भीमताल नैनीताल से भीमताल का रोड डिस्टेंस लगभग 22 किलोमीटर के आसपास है और इस सफर के लिए हमें लगभग एक घंटे का समय लग जाता है भीमताल में जो घूमने वाली सबसे प्रमुख जगह
नौक चिया- ताल नौक चिया ताल की भीमताल से दूरी लगभग 5 किलोमीटर के आसपास है नौ कुचिया ताल का मतलब होता है अ लेक विद नाइन कॉर्नर्स तो नौ कुचिया ताल में आपको नौ अलग-अलग कोनों से इस लेक के खूबसूरत नजारे देखने को मिल जाएंगे नौ कुचिया ताल लेक नैनीताल इलाके में सभी लेक्स में सबसे गहरी लेक है और नौ कुचिया ताल सभी एडवेंचर लवर्स के लिए सबसे परफेक्ट जगह है क्योंकि यहां पर आप एंगलिया ग्लाइडिंग का आनंद भी ले सकते हैं अपने नैनीताल ट्रिप के दौरान अगर आप ज्यादा दिनों के लिए आए हैं तो आप एक दिन नौ कुचिया ताल इलाके में भी स्पेंड कर सकते हैं लेक के किनारे पर ही आपको बहुत से कैफेस और रेस्टोरेंट के ऑप्शन तो देखने को मिल ही जाएंगे साथ ही यहां पर आपको काफी होम स्टेज और होटल्स भी देखने को मिल जाएंगे
इको केव पार्क – नैनीताल इको केव पार्क की नैनीताल मॉल रोड से दूरी लगभग 2 किलोमीटर के आसपास है इसलिए आप नैनीताल मॉल रोड से काफी नजदीक ही लोकेटेड इको केव पार्क को काफी इजली विजिट कर सकते हैं इको केव पार्क का एंट्री टिकट आपको ₹ पर पर्सन देखने को [संगीत] मिलेगा इको केव पार्क में आपको काफी वाइल्ड एनिमल्स के नेचुरल हैबिटेट्स को देखने का मौका मिलेगा और आप इन केव्स के अंदर भी जा सकते हैं इसमें कुछ फेमस केव्स हैं जैसे कि टाइगर केव पैंथर केव एप्स केव और फ्लाइंग फॉक्स केव तो यह तो बात हो गई नैनीताल में घूमने वाली कुछ सभी प्रमुख जगहों के बारे में इसके अलावा भी आपको नैनीताल और कुमाऊ इलाके में घूमने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगहें मिलेंगी जिन्हें आप अपनी टाइम अवेलेबिलिटी के हिसाब से एक्सप्लोर कर सकते
Nainital To Muskteshwar
यदि हम नैनीताल के करीब में बात करें तो 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर मुक्तेश्वर है जहां पर एक मंदिर है जिसके दर्शन करके आप आशीर्वाद ले सकते हैं मंदिर के पीछे आपको शानदार व्यू पॉइंट मिलेंगे जो पहाड़ों को इतनी ऊंचाई से देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा
नैनीताल से मुक्तेश्वर जाने वाला रास्ता यदि आप बाइक या रेंट या कर से भी जाते हैं आपको पिक्चर क्लिक करने के लिए इतनी शानदार – शानदार व्यू पॉइंट मिलेंगे कि आपका यहां पर आना सफल हो जाए क्योंकि मुक्तेश्वर में बहुत कुछ घूमने के लिए नहीं है एक से दो घंटा आप यहां पर स्पेंड कर सके और आप चाहे तो यहां पर रुक भी सकते हैं अगर आप शांत जगह पर टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तुम मुक्तेश्वर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है
नैनीताल में अगर खाने की बात करें तो यहां पर आपको होटल में भी अच्छा खाना मिलता है साथ ही यहां पर बहुत से अच्छे-अच्छे रेस्टोरेंट कैफे पूरे नैनीताल में हर मोड़ पर हर जगह पर आपको देखने को मिलेंगे और जब आप माल रोड से विधानसभा की तरफ बढ़ते हैं तो आपको खाने पीने की एक पूरी मार्केट दिखती है जहां पर आप हर तरीके के खाने खा सकते हैं
यह नॉर्मल टाइम का बजट है यदि आप सीजन में जाते हैं तो रेट बढ़ जाएगा
March to May Season time
Single – 3000 to 4000/-
Couple – 8000- 10000/-